अयोध्या के लता चौक पर बड़ा हादसा हुआ है। यहां पर बेकाबू डंपर ने 4 राहगीरों और दुकानदार को टक्कर मार दी। 5 घायलों को पुलिस अस्पताल ले गई, यहां पर डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया। चार लोगों का इलाज चल रहा है। कोतवाल मनोज कुमार शर्मा ने बताया- डंपर कटरा की ओर से कोयला उतार कर आ रहा था। ड्राइवर नशे में था। उसने पहले नयाघाट चौकी के बगल का पुलिस का बैरियर तोड़ दिया। इसके बाद 5 लोगों को घायल कर दिया है। वाहन और चालक को कब्जे में ले लिया गया है।