ललितपुर में बांध के 17 गेट खोले गए:उन्नाव-संभल में जोरदार बारिश, 49 शहरों में अलर्ट

यूपी में मानसूनी बारिश का दौर जारी है। सोमवार को लखनऊ, कानपुर, बरेली समेत 15 शहरों में तेज बारिश हुई। बारिश से प्रदेश के बांध ओवरफ्लो होने लगे हैं। ललितपुर के गोविंद सागर बांध के 17 गेट खोल दिए गए हैं। यहां बयाना नाला उफान पर है। 20 से अधिक मकानों में नाले का पानी 5 फीट तक पानी भर गया है। कारें और ट्रक भी पानी में डूब गए। वाराणसी में गंगा नदी उफान पर है। जलस्तर 2 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है। रत्नेश्वर महादेव मंदिर 80 फीसदी डूब चुका है। झांसी में 15 भैंसे नदी के तेज बहाव में बह गईं। 9 के शव बरामद हो गए हैं। प्रयागराज में गंगा-यमुना नदी उफान पर हैं। नदियों का पानी लेटे हनुमान मंदिर तक पहुंच गया है। बदायूं में कांवड़ में जल भरते वक्त कांवड़िया में डूब गया। गोताखोर देर शाम तक उसकी तलाश करते रहे। लेकिन सफलता नहीं मिली। कन्नौज में भीकमपुर गांव में 5 फीट लंबा मगरमच्छ नदी से निकलकर खेत में पहुंच गया। वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड़कर काली नदी में छोड़ा। मौसम विभाग के बंगाल की खाड़ी में एक दबाव बन रहा है। इससे अगले दो दिन पूर्वी यूपी में भारी बारिश की संभावना है। इस दौरान 10-15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। पिछले 24 घंटे में 10.9 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य से 13 प्रतिशत अधिक है। वहीं, 1 जून से अब तक प्रदेश में 224.4 मिमी बारिश हो चुकी है, जो कि सामान्य 209.4 मिमी से 7 प्रतिशत अधिक है। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया, मंगलवार को 15 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। इनमें संत कबीरनगर, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, मऊ, आजमगढ़, बलिया, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, चंदौली, भदोही, मिर्जापुर, सोनभद्र शामिल हैं। 34 जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी है। कल की तस्वीरें देखिए- अगले 2 दिनों का मौसम आज कैसा रहेगा मौसम यूपी में मानसूनी सीजन में किस शहर के क्या हाल, पल-पल की अपडेट के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…