लोकबंधु राजनारायण संयुक्त अस्पताल में आग की घटना के दूसरे दिन बुधवार को एक बार फिर OPD में मरीजों को भारी भीड़ उमड़ी। बुधवार को पहली मंजिल पर भी OPD का संचालन हुआ। साथ ही अल्ट्रासाउंड और पैथोलॉजी जांच भी शुरू हुई। सोमवार देर शाम अस्पताल की तीसरी मंजिल में आग लगने के बाद से परिसर के फर्स्ट और सेकेंड फ्लोर को पूरी तरह से सील कर दिया गया था। इस बीच मंगलवार को सिर्फ ग्राउंड फ्लोर की OPD में ही मरीजों को इलाज मिला था। इसके अलावा कुछ मरीजों का इमरजेंसी में भी इलाज हुआ था। जबकि गंभीर मरीजों को दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया था। वहीं, अस्पताल प्रशासन ने सीटी स्कैन और एक्स-रे जांच भी बहुत जल्द शुरू करने के दावे कर रहा है। OPD में 1219 को मिला इलाज लोकबंधु के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजीव दीक्षित ने बताया- लगभग सभी मेडिकल सेवाओं को रिस्टोर किया जा चुका है। बहुत जल्द भर्ती सुविधा की भी शुरुआत होगी। आज सुबह से OPD में मरीजों को इलाज मिलना शुरू हो गया था। कुल 1219 मरीजों को इलाज मिला। दोपहर तक नहीं पहुंची जांच टीम डिप्टी सीएम के निर्देश पर मंगलवार को आज की घटना के जांच के आदेश प्रमुख सचिव द्वारा दिए गए थे। इसके लिए पांच सदस्य टीम का गठन हुआ था। हालांकि बुधवार दोपहर तक जांच टीम के सदस्यों ने अस्पताल परिसर का दौरा नहीं किया। वहीं, बुधवार को शासन की बैठक प्रस्तावित होने के कारण अस्पताल के प्रशासनिक अफसर बैठक में शामिल हुए। इस पहले मंगलवार को घटना के अगले दिन महानिदेशक ने अस्पताल परिसर का जायजा लिया था। प्रमुख सचिव ने उन्हें ही जांच टीम का अध्यक्ष बनाया है।