वाराणसी में गैंगरेप पीड़ित छात्रा हेपेटाइटिस-B पॉजिटिव है। उसकी बीमारी गंभीर स्टेज पर है। डॉक्टरों का कहना है कि लंबे समय तक नशे के दुष्प्रभाव के चलते उसको जॉन्डिस यानी पीलिया हुआ है। रिपोर्ट में छात्रा के ब्लड काउंट भी कम आए हैं। मामले में पीएम मोदी की फटकार के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी एक्टिव हो गए हैं।पीड़ित छात्रा को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। उसकी दोबारा से जांच करवाई जा रही है। वहीं छात्रा के हेपेटाइटिस-B पॉजिटिव होने से गैंगरेप के आरोपी भी डरे हुए हैं। कहीं वे भी इस बीमारी की चपेट में न आ जाएं। अब आरोपियों का DNA मैच कराया जाएगा
युवती के प्राथमिक मेडिकल के बाद दूसरे मेडिकल के लिए 3 नए सैंपल लिए गए हैं। इसमें ब्लड की जांच के साथ अन्य जांच होगी। इनसे आरोपियों का DNA मैच कराया जाएगा। इससे पहले 12 आरोपियों के ब्लड, सीमैन और बाल के सैंपल लिए गए हैं। आरोपी बोले- अनमोल गुप्ता घटना के लिए जिम्मेदार
गैंगरेप मामले में गिरफ्तार आरोपी अनमोल गुप्ता को पूरे घटनाक्रम के लिए जिम्मेदार मान रहे हैं। आरोपियों के परिजन सोमवार को कोर्ट में जमानत की अर्जी लगाएंगे। कोर्ट अनमोल की जमानत अर्जी पर भी 15 अप्रैल को सुनवाई करेगा। जानिए छात्रा की मेडिकल कंडीशन
वाराणसी गैंगरेप केस की गूंज CM ऑफिस से लेकर दिल्ली में प्रधानमंत्री कार्यालय तक है। शुक्रवार को पीएम मोदी काशी दौरे पर आए थे। एयरपोर्ट पर उतरते ही मोदी ने पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल से छात्रा से गैंगरेप को लेकर सवाल-जवाब किए। उन्होंने कमिश्नर से वारदात की पूरी जानकारी ली। कहा- सभी दोषियों पर सख्त एक्शन हो। इसके बाद से सभी विभाग एक्टिव हैं। छात्रा का दोबारा लिया सैंपल
जिला प्रशासन के निर्देश पर डॉक्टरों ने छात्रा का फिर से सैंपल लिया। उसे अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है। दोबारा हुई जांच में युवती हेपेटाइटिस-B पॉजिटिव मिली है। रिपोर्ट से साफ है कि छात्रा को हेपेटाइटिस-B का संक्रमण गंभीर चरण में है। ऐसी स्थिति संपर्क में आने वाले लोगों को भी प्रभावित कर सकती है। छात्रा जिला महिला अस्पताल में भर्ती
छात्रा की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर उसे जिला महिला अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है। वारदात से छात्रा सदमे में है और मेंटल कोमा जैसी स्थिति को झेल रही है। डॉक्टरों की माने तो सोमवार को किसी बड़े अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। छात्रा का DNA टेस्ट कराएगी पुलिस
दूसरी सैंपलिंग में उसका DNA टेस्ट कराया जाएगा। इस DNA को आरोपियों से मिलाया जाएगा। छात्रा के कपड़ों से मिले सैंपल की लैब में जांच होगी। आरोपियों के सीमैन और उनके बाल भी लैब में जांच कराए जाएंगे। गिरफ्तारी के छह दिन बाद भी मेडिकल कार्रवाई जारी है। छात्रा मेंटल ट्रॉमा में, परिवार परेशान
23 युवकों की दरिंदगी झेलने वाली छात्रा दहशत से बाहर नहीं आ पा रही है। छात्रा को सुबह-शाम ड्रग्स दिया जाता था। वह कभी रोने लगती है, कभी अचानक शांत हो जाती है। परिवार के लोगों से बातचीत भी नहीं करती है। परिवार के मुताबिक, उसकी मनोदशा ठीक नहीं है। मेडिकल करने वाले डॉक्टर ने कुछ दवाएं लिखी थीं, फिलहाल वहीं छात्रा को दी जा रही हैं। शुक्रवार को छात्रा को पंडित दीनदयाल राजकीय जिला चिकित्सालय के महिला अस्पताल में पुलिस सुरक्षा में लाया गया था। यहां डॉ. ज्योति ठाकुर ने उसके ब्लड सैंपल लिए हैं। गैंगरेप का पूरा केस समझिए
18 साल की ग्रेजुएशन की छात्रा 29 मार्च को घर लौट रही थी, तभी रास्ते में उसका दोस्त राज विश्वकर्मा मिल गया। उसे घुमाने ले गया। राज उसको लेकर एक होटल में रुका। उसने होटल में छात्रा के साथ रेप किया। वीडियो बना लिया। 30 मार्च को छात्रा घर जाने लगी तो राज के जानने वाले समीर,आयुष सिंह समेत कुछ और लड़के होटल में पहुंच गए। उन्होंने छात्रा को जबरन होटल में रोक लिया। फिर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर सभी ने उसके साथ रेप किया। अगले दिन उन लड़कों ने अपने अन्य दोस्तों सोहेल, अनमोल, दानिश, साजिद और जाहिर को भी बुला लिया। इन लोगों ने छात्रा को नशीला पदार्थ सुंघा दिया, फिर गाड़ी में बैठाकर कांटिनेंटल कैफे ले गए। वहां बेहोशी की हालत में छात्रा से रेप किया। 3 अप्रैल की रात साजिद ने छात्रा को कार वाले के साथ बैठा दिया। कार में 5-6 लड़के पहले से मौजूद थे। उन लड़कों ने चलती कार में छात्रा के साथ रेप किया। फिर उसे सड़क पर फेंक कर भाग गए। घटना के बाद पुलिस को जब लड़की मिली, तब वह ड्रग्स के नशे में थी। उसकी टूटी फूटी कहानी से पुलिस ने अब तक गैंगरेप में 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इसमें अभी 11 लोगों की पहचान होनी बाकी है। पुलिस ने जिन लोगों को अरेस्ट किया है, उनसे पूछताछ करके रेप करने वाले आरोपियों की पहचान क्लियर की जा रही है। अगले 72 घंटे में चार्जशीट, अगले सप्ताह गैंगस्टर की तैयारी
पुलिस ने 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन सभी के खिलाफ अगले 72 घंटे में चार्जशीट फाइल कर देगी। सभी के विवरण और आपराधिक इतिहास को पुलिस ने खंगाल लिया है। विवेचक ने केस में कई पन्ने की रिपोर्ट तैयार कर दी है। चार्जशीट के लिए तैयार फाइल में तहरीर और FIR कॉपी के बाद छात्रा का प्रारंभिक बयान लिखा गया है। इसके बाद घटना से जुड़े गवाहों, परिजनों, पुलिसकर्मी के बयान है। छात्रा के बताए गए घटनास्थल का नक्शा और वीडियो फोटो भी चार्जशीट में शामिल किया जाएगा। चार्जशीट के बाद वरुणा जोन पुलिस आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने की तैयारी में है। आरोपियों के खिलाफ लालपुर पुलिस गैंगस्टर कायम किया जाएगा, इसके बाद 14(1) की कार्रवाई के तहत उनके घर कुर्की या सीज की जाएगी। हेपेटाइटिस-B कितना खतरनाक
डॉक्टर के मुताबिक, हेपेटाइटिस-B एक गंभीर बीमारी है, जो हेपेटाइटिस-B वायरस (HBV) के कारण होती है। HBV संक्रामक है, यह खून और शरीर के अन्य तरल पदार्थों के संपर्क में आने से फैलता है, जिसमें वीर्य, योनि स्राव और संक्रमित व्यक्तियों के स्तन का दूध शामिल है। HBV सीधे लिवर पर हमला करता है। इससे गंभीर बीमारी हो सकती है, लिवर खराब हो सकता है और कुछ मामलों में मौत भी हो सकती है। हेपेटाइटिस-B से संक्रमित ज्यादातर लोगों में यह संक्रमण आत्म-सीमित यानी उन तक ही सीमित होता है, लेकिन 5-10% लोगों के साथ ऐसा नहीं होता। ऐसे लोगों से यह रोग दूसरों में फैल सकता है, इसलिए ऐसे लोगों को विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है। हालांकि हेपेटाइटिस-B वायरस (HBV) का कोई इलाज नहीं है, एक सुरक्षित और प्रभावी टीका है जो हेपेटाइटिस-B को होने से रोक सकता है। यह टीका 1982 से उपलब्ध है और इसे 3 शॉट्स की सीरीज में दिया जाता है। यह टीकाकरण कराने वालों में से 90-95% में हेपेटाइटिस-B से सुरक्षा प्रदान करता है। टीकाकरण हेपेटाइटिस-B के जोखिम को कम करने का सबसे अच्छा तरीका है। हालांकि यह HBV होने की संभावना को पूरी तरह से समाप्त नहीं करता। ——————– ये खबर भी पढ़िए- आगरा में करणी सेना का बवाल, जमकर तलवारें लहराईं: बैरिकेडिंग तोड़ी, सांसद को नाक रगड़वाने की धमकी दी आगरा में करणी सेना ने जमकर बवाल किया। राणा सांगा की जयंती पर कार्यकर्ता लाडी-डंडे और तलवार लहराते नजर आए। सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर कूच करने का ऐलान किया तो जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाई गई। हजारों की संख्या में लोगों ने बैरिकेडिंग तोड़ते हुए हाईवे जाम कर दिया। पुलिस ने रोका तो तलवारें-डंडे लहराते हुए उन्हें ही घेर लिया। करणी सेना के पदाधिकारियों ने खुले मंच से सांसद को नाक रगड़वाने की धमकी दी। हालात बिगड़ता देख पुलिस को बैकफुट पर आना पड़ा। क्लिक कर VIDEO देखें…
युवती के प्राथमिक मेडिकल के बाद दूसरे मेडिकल के लिए 3 नए सैंपल लिए गए हैं। इसमें ब्लड की जांच के साथ अन्य जांच होगी। इनसे आरोपियों का DNA मैच कराया जाएगा। इससे पहले 12 आरोपियों के ब्लड, सीमैन और बाल के सैंपल लिए गए हैं। आरोपी बोले- अनमोल गुप्ता घटना के लिए जिम्मेदार
गैंगरेप मामले में गिरफ्तार आरोपी अनमोल गुप्ता को पूरे घटनाक्रम के लिए जिम्मेदार मान रहे हैं। आरोपियों के परिजन सोमवार को कोर्ट में जमानत की अर्जी लगाएंगे। कोर्ट अनमोल की जमानत अर्जी पर भी 15 अप्रैल को सुनवाई करेगा। जानिए छात्रा की मेडिकल कंडीशन
वाराणसी गैंगरेप केस की गूंज CM ऑफिस से लेकर दिल्ली में प्रधानमंत्री कार्यालय तक है। शुक्रवार को पीएम मोदी काशी दौरे पर आए थे। एयरपोर्ट पर उतरते ही मोदी ने पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल से छात्रा से गैंगरेप को लेकर सवाल-जवाब किए। उन्होंने कमिश्नर से वारदात की पूरी जानकारी ली। कहा- सभी दोषियों पर सख्त एक्शन हो। इसके बाद से सभी विभाग एक्टिव हैं। छात्रा का दोबारा लिया सैंपल
जिला प्रशासन के निर्देश पर डॉक्टरों ने छात्रा का फिर से सैंपल लिया। उसे अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है। दोबारा हुई जांच में युवती हेपेटाइटिस-B पॉजिटिव मिली है। रिपोर्ट से साफ है कि छात्रा को हेपेटाइटिस-B का संक्रमण गंभीर चरण में है। ऐसी स्थिति संपर्क में आने वाले लोगों को भी प्रभावित कर सकती है। छात्रा जिला महिला अस्पताल में भर्ती
छात्रा की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर उसे जिला महिला अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है। वारदात से छात्रा सदमे में है और मेंटल कोमा जैसी स्थिति को झेल रही है। डॉक्टरों की माने तो सोमवार को किसी बड़े अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। छात्रा का DNA टेस्ट कराएगी पुलिस
दूसरी सैंपलिंग में उसका DNA टेस्ट कराया जाएगा। इस DNA को आरोपियों से मिलाया जाएगा। छात्रा के कपड़ों से मिले सैंपल की लैब में जांच होगी। आरोपियों के सीमैन और उनके बाल भी लैब में जांच कराए जाएंगे। गिरफ्तारी के छह दिन बाद भी मेडिकल कार्रवाई जारी है। छात्रा मेंटल ट्रॉमा में, परिवार परेशान
23 युवकों की दरिंदगी झेलने वाली छात्रा दहशत से बाहर नहीं आ पा रही है। छात्रा को सुबह-शाम ड्रग्स दिया जाता था। वह कभी रोने लगती है, कभी अचानक शांत हो जाती है। परिवार के लोगों से बातचीत भी नहीं करती है। परिवार के मुताबिक, उसकी मनोदशा ठीक नहीं है। मेडिकल करने वाले डॉक्टर ने कुछ दवाएं लिखी थीं, फिलहाल वहीं छात्रा को दी जा रही हैं। शुक्रवार को छात्रा को पंडित दीनदयाल राजकीय जिला चिकित्सालय के महिला अस्पताल में पुलिस सुरक्षा में लाया गया था। यहां डॉ. ज्योति ठाकुर ने उसके ब्लड सैंपल लिए हैं। गैंगरेप का पूरा केस समझिए
18 साल की ग्रेजुएशन की छात्रा 29 मार्च को घर लौट रही थी, तभी रास्ते में उसका दोस्त राज विश्वकर्मा मिल गया। उसे घुमाने ले गया। राज उसको लेकर एक होटल में रुका। उसने होटल में छात्रा के साथ रेप किया। वीडियो बना लिया। 30 मार्च को छात्रा घर जाने लगी तो राज के जानने वाले समीर,आयुष सिंह समेत कुछ और लड़के होटल में पहुंच गए। उन्होंने छात्रा को जबरन होटल में रोक लिया। फिर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर सभी ने उसके साथ रेप किया। अगले दिन उन लड़कों ने अपने अन्य दोस्तों सोहेल, अनमोल, दानिश, साजिद और जाहिर को भी बुला लिया। इन लोगों ने छात्रा को नशीला पदार्थ सुंघा दिया, फिर गाड़ी में बैठाकर कांटिनेंटल कैफे ले गए। वहां बेहोशी की हालत में छात्रा से रेप किया। 3 अप्रैल की रात साजिद ने छात्रा को कार वाले के साथ बैठा दिया। कार में 5-6 लड़के पहले से मौजूद थे। उन लड़कों ने चलती कार में छात्रा के साथ रेप किया। फिर उसे सड़क पर फेंक कर भाग गए। घटना के बाद पुलिस को जब लड़की मिली, तब वह ड्रग्स के नशे में थी। उसकी टूटी फूटी कहानी से पुलिस ने अब तक गैंगरेप में 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इसमें अभी 11 लोगों की पहचान होनी बाकी है। पुलिस ने जिन लोगों को अरेस्ट किया है, उनसे पूछताछ करके रेप करने वाले आरोपियों की पहचान क्लियर की जा रही है। अगले 72 घंटे में चार्जशीट, अगले सप्ताह गैंगस्टर की तैयारी
पुलिस ने 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन सभी के खिलाफ अगले 72 घंटे में चार्जशीट फाइल कर देगी। सभी के विवरण और आपराधिक इतिहास को पुलिस ने खंगाल लिया है। विवेचक ने केस में कई पन्ने की रिपोर्ट तैयार कर दी है। चार्जशीट के लिए तैयार फाइल में तहरीर और FIR कॉपी के बाद छात्रा का प्रारंभिक बयान लिखा गया है। इसके बाद घटना से जुड़े गवाहों, परिजनों, पुलिसकर्मी के बयान है। छात्रा के बताए गए घटनास्थल का नक्शा और वीडियो फोटो भी चार्जशीट में शामिल किया जाएगा। चार्जशीट के बाद वरुणा जोन पुलिस आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने की तैयारी में है। आरोपियों के खिलाफ लालपुर पुलिस गैंगस्टर कायम किया जाएगा, इसके बाद 14(1) की कार्रवाई के तहत उनके घर कुर्की या सीज की जाएगी। हेपेटाइटिस-B कितना खतरनाक
डॉक्टर के मुताबिक, हेपेटाइटिस-B एक गंभीर बीमारी है, जो हेपेटाइटिस-B वायरस (HBV) के कारण होती है। HBV संक्रामक है, यह खून और शरीर के अन्य तरल पदार्थों के संपर्क में आने से फैलता है, जिसमें वीर्य, योनि स्राव और संक्रमित व्यक्तियों के स्तन का दूध शामिल है। HBV सीधे लिवर पर हमला करता है। इससे गंभीर बीमारी हो सकती है, लिवर खराब हो सकता है और कुछ मामलों में मौत भी हो सकती है। हेपेटाइटिस-B से संक्रमित ज्यादातर लोगों में यह संक्रमण आत्म-सीमित यानी उन तक ही सीमित होता है, लेकिन 5-10% लोगों के साथ ऐसा नहीं होता। ऐसे लोगों से यह रोग दूसरों में फैल सकता है, इसलिए ऐसे लोगों को विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है। हालांकि हेपेटाइटिस-B वायरस (HBV) का कोई इलाज नहीं है, एक सुरक्षित और प्रभावी टीका है जो हेपेटाइटिस-B को होने से रोक सकता है। यह टीका 1982 से उपलब्ध है और इसे 3 शॉट्स की सीरीज में दिया जाता है। यह टीकाकरण कराने वालों में से 90-95% में हेपेटाइटिस-B से सुरक्षा प्रदान करता है। टीकाकरण हेपेटाइटिस-B के जोखिम को कम करने का सबसे अच्छा तरीका है। हालांकि यह HBV होने की संभावना को पूरी तरह से समाप्त नहीं करता। ——————– ये खबर भी पढ़िए- आगरा में करणी सेना का बवाल, जमकर तलवारें लहराईं: बैरिकेडिंग तोड़ी, सांसद को नाक रगड़वाने की धमकी दी आगरा में करणी सेना ने जमकर बवाल किया। राणा सांगा की जयंती पर कार्यकर्ता लाडी-डंडे और तलवार लहराते नजर आए। सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर कूच करने का ऐलान किया तो जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाई गई। हजारों की संख्या में लोगों ने बैरिकेडिंग तोड़ते हुए हाईवे जाम कर दिया। पुलिस ने रोका तो तलवारें-डंडे लहराते हुए उन्हें ही घेर लिया। करणी सेना के पदाधिकारियों ने खुले मंच से सांसद को नाक रगड़वाने की धमकी दी। हालात बिगड़ता देख पुलिस को बैकफुट पर आना पड़ा। क्लिक कर VIDEO देखें…