संभल सांसद बर्क बोले-वक्फ बिल के खिलाफ सड़क पर उतरेंगे:इमरान मसूद ने कहा- यह हमारे अधिकारों पर हमला; यूपी में हाई अलर्ट

लोकसभा में बुधवार को 12 घंटे की चर्चा के बाद वक्फ संशोधन बिल पास हो गया। रात 2 बजे हुई वोटिंग में 520 सांसदों ने भाग लिया। 288 ने पक्ष में और 232 ने विपक्ष में वोट डाले। आज यह बिल राज्यसभा में पेश होगा। बिल पेश होने पर संभल से सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क ने कहा- हमने इस बिल का विरोध किया। आने वाले समय में लोग इस इतिहास और बिल को पारित करने के तरीके को माफ नहीं करेंगे। अगर आप किसी खास समुदाय को निशाना बनाएंगे तो देश का विकास नहीं होगा। हम राज्यसभा में भी बिल का विरोध करेंगे और बिल के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। हम सड़कों पर भी उतरेंगे और जरूरत पड़ेगी तो अदालत भी जाएंगे। सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा- यह हमारे अधिकारों पर हमला है। मुस्लिम समुदाय और वक्फ दोनों को इससे नुकसान होने जा रहे हैं। हम इसके खिलाफ अदालत जाएंगे और लड़ाई लड़ेंगे। यह दिन इतिहास में एक काले दिन के रूप में दर्ज होगा। वक्फ संशोधन बिल को लेकर वाराणसी, मथुरा, आगरा, कानपुर सहित पूरे यूपी में आज दूसरे दिन भी हाई अलर्ट है। रात में कई शहरों में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। बुधवार को संवेदनशील इलाकों में फोर्स ने गश्त किया। ड्रोन से निगरानी भी की।