सावन का दूसरा सोमवार…काशी में रात से 5km लंबी लाइन:प्रशासन के लोग भक्तों पर पुष्प वर्षा करेंगे, बिछाए रेड कारपेट; जानिए रूट व्यवस्था

आज सावन का दूसरा सोमवार है। बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक करने के लिए रात में ही मंदिर के बाहर कांवड़ियों की 5KM लंबी लाइन लग गई। बाबा विश्वनाथ को जल चढ़ाने के लिए करीब 5 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। उनके स्वागत के लिए जिला प्रशासन ने 5KM लंबी रेड कारपेट और पुष्प वर्षा की तैयारी की है। मंगला आरती के बाद आम श्रद्धालुओं के लिए दर्शन पूजन का सिलसिला शुरू हो गया है। श्रद्धालुओं को गौरी शंकर स्वरूप में विराजमान बाबा विश्वनाथ के झांकी दर्शन होंगे। प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एंड टू एंड बैरिकेडिंग की व्यवस्था की है। इससे वे सीधे घाट से धाम तक बिना किसी अवरोध के पहुंच सकें। एंड टू एंड बैरिकेडिंग की व्यवस्था
रविवार शाम से ही कांवड़ियों और श्रद्धालुओं का आवागमन शुरू हो गया परंपरा के अनुसार, वे दशाश्वमेध घाट पर स्नान कर गंगा जल लेकर श्री काशी विश्वनाथ धाम की ओर प्रस्थान करेंगे। प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एंड टू एंड बैरिकेडिंग की व्यवस्था की है, जिससे वे सीधे घाट से धाम तक बिना किसी अवरोध के पहुंच सकें। हालांकि, गंगा में बढ़े जलस्तर के कारण ‘गंगा द्वार’ से प्रवेश पहले सोमवार से ही बंद कर दिया गया है। 200 सीसीटीवी और 8 ड्रोन
सुरक्षा व्यवस्था भी पूरी तरह मजबूत की गई है। वाराणसी पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बताया-10 क्विक रिस्पॉन्स टीमें 24 घंटे मुस्तैद रहेंगी। धाम क्षेत्र और आसपास की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए 200 सीसीटीवी कैमरे और 8 ड्रोन तैनात किए गए हैं। इसके अलावा, लगभग 1500 पुलिसकर्मी लगातार सुरक्षा ड्यूटी में लगे रहेंगे। 20 से अधिक मोटरसाइकिल दस्ते शहर में लगातार गश्त करेंगे और सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी भी भीड़ में निगरानी करते रहेंगे। LED पर होगा लाइव दर्शन
श्रद्धालुओं को डिजिटल माध्यम से भी बाबा विश्वनाथ के दर्शन की सुविधा दी जा रही है। गर्भगृह से सीधा सजीव प्रसारण किया जाएगा। धाम परिसर के साथ-साथ रेलवे स्टेशन, गोदौलिया चौराहा और घाटों समेत 6 स्थानों पर बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई हैं। इसके अलावा, बाबा के दर्शन यूट्यूब के माध्यम से भी लाइव स्ट्रीम किए जाएंगे, जिससे देश-विदेश में बैठे श्रद्धालु भी दर्शन का लाभ ले सकें।