‘सोते समय प्रोजेक्ट मैनेजर पत्नी को हथौड़ी से मार डाला’:मैं रोज उसके तानों से तंग जा चुका था, नोएडा में हत्या कर थाने पहुंचा पति

‘मैं उसके ताने से तंग आ गया था। रोजाना वो मुझसे लड़ाई करती थी। मैंने सोचा रोज रोज की लड़ाई से अच्छा है इसे मार दूं। वो सो रही थी उसी समय किचन से चाकू लाया और गर्दन काट दी। खून निकलने लगा फिर कमरे में ही रखी हथोड़ी से उसके सिर और चेहरे पर वार कर उसकी हत्या कर दी।’ ये कबूलनामा है नूरउल्ला हैदर का। जिसने नोएडा में 4 अप्रैल को अपनी की पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद खुद ही सेक्टर-20 के थाने जाकर सरेंडर कर दिया। पुलिस ने साक्ष्य के आधार पर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। साथ हत्या में इस्तेमाल किया गया, चाकू और एक हथोड़ी बरामद की है। ‘मैं 10 साल से बेरोजगार हूं’
नूरउल्ला हैदर ने पुलिस को बताया-मैं 10 साल से बेरोजगार हूं। मेरी पत्नी आसमा खान एनएमसी कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजर थी। इसी बात को लेकर मेरी पत्नी मुझे ताना मारती और दुर्व्यवहार करती थी। जिससे आपसी पारिवारिक विवाद चल रहा था। मैं उसे फोन पर बात करने से मना करता था। उस दिन फिर से मुझसे लड़ाई करने लगी। उस दौरान उसकी मां और बच्चे घर में ही थे। लड़ाई करने के बाद वो सोने चली गई। मैने सोते हुए हत्या कर दी। इसका मुझे को इलम नहीं है। तीन दिन से हो रहा था झगड़ा
आसमां के बेटे और एमिटी यूनिवर्सिटी के बीटेक छात्र 19 साल के समद ने बताया कि उनके माता-पिता की 2005 में शादी हुई थी। हाल के हफ्तों में वे रोजाना झगड़ते रहते थे। शुक्रवार को हम अपने कमरे में थे, जब मेरी बहन इनाया दोपहर 1 बजे के आसपास मम्मी को देखने गई। उसने दरवाजा खोला और पाया कि वह बिस्तर पर खून से लथपथ पड़ी थीं। पास में खून से लथपथ एक तकिया भी था। वह चिल्लाने लगी कि मम्मी मर गई हैं। पिछले तीन दिनों से वह उनसे लड़ रहे थे, उनका फोन चेक कर रहे थे। नूरउल्ला भी इंजीनियर था
पुलिस के मुताबिक, नूरउल्ला 10 साल से बेरोजगार था, वो भी पहले इंजीनियर था। एक कंपनी में काम करता था। लेकिन, जब से नौकरी छोड़ी उसके बाद से उसे नौकरी नहीं मिली। इसी बात को लेकर अक्सर ताना मिलता था। लेकिन, पिछले एक साल से नूरउल्ला के मन में असामा को लेकर अवैध संबंध का शक पनपने लगा। जिसके बाद वो अक्सर आसमा मोबाइल चेक करता था। साथ ही उससे फोन नंबर और अननोन नंबर से आने वाले फोन की जानकारी लेने लगा। ये बात बच्चों को भी नागवार लगती थी। ———————————- ये खबर भी पढ़ें:- यूपी में जूस विक्रेता-ताला कारीगर को 56 करोड़ के नोटिस:15 हजार कमाने वाले ने 33 करोड़ का बिजनेस किया यूपी के अलीगढ़ जिले में इनकम टैक्स विभाग ने चार लोगों को 56.50 करोड़ रुपए का नोटिस भेजा है। खास बात है कि जिन्हें नोटिस दिया गया है, उन्होंने अपने जिंदगी में एक साथ एक लाख रुपए भी नहीं देखें हैं। नोटिस के मुताबिक अलग–अलग फर्म बनाकर इन लोगों ने व्यापार किया, लेकिन आयकर रिटर्न दाखिल नहीं किया। इस वजह से ये नोटिस पहुंचा है। ‘दैनिक भास्कर’ इस पूरे केस को समझने ग्राउंड जीरो पर पहुंचा। पड़ताल में पता चला कि जिन्हें नोटिस मिले हैं, उनमें एक ताला कारीगर, दूसरा बैंक सफाईकर्मी, तीसरा जूस विक्रेता और चौथा ट्रांसपोर्ट मजदूर है। इनकी कमाई भी कुछ हजार रुपए मात्र हैं। पढ़ें पूरी खबर…