हथिनीकुंड बैराज से युवती ने लगाई मौत की छलांग-VIDEO:तीन घंटे तक नहर किनारे टहलती रही, फोन पर चिल्लाती रही, आधार कार्ड से पहचान

यूपी के सहारनपुर की युवती ने हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज से छलांग लगा दी। इसके पहले युवती करीब तीन घंटे तक नहर के किनारे टहलती रही। वह बहुत बेचैन दिख रही थी। फोन पर बात करते हुए लगातार चिल्ला रही थी। फिर हथिनी कुंड बैराज की सीढ़ियों पर खड़े होकर पश्चिमी यमुना नहर में कूद गई। इसके पहले लोगों ने उसे काफी समझाया भी और रोकने का प्रयास भी किया। लेकिन उसने नहर में छलांग लगा दी। लोगों ने नहर में कूदकर उसे बचाने का प्रयास भी किया। लेकिन उसका पता नहीं चला। फिलहाल पुलिस और गोताखोर टीम युवती की तलाश में जुटी है। अब विस्तार से पढ़िए पूरा मामला…
हथिनीकुंड बैराज पर टहलती रही युवती मामला गुरुवार को दोपहर करीब तीन बजे सामने आया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवती पहले हथिनीकुंड बैराज के पास टहल रही थी। बैराज के साथ मौजूद आवाजाही के पुल पर ऊंची जालियां होने की वजह से वह पश्चिमी यमुना नहर में कूदने के लिए पहुंची। वहां मौजूद सिंचाई विभाग के कर्मचारी और राहगीरों ने युवती को रोकने की काफी कोशिश की, लेकिन उसने किसी की ना सुनते हुए गहरे पानी में छलांग लगा दी। वहां मौजूद कई युवक उसे बचाने के लिए रस्सी के सहारे नहर में उतरे, लेकिन उनका प्रयास असफल रहा। अब जानिए प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या बताया एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि युवती हथिनी कुंड बैराज की सीढ़ियों पर जाकर पानी की तरफ पीठ करके खड़ी हो गई। वहां मौजूद लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने हाथ फैलाए और सीधे नहर में छलांग लगा दी। छलांग लगाने के बाद युवती कुछ देर तक नहर के तेज बहाव में दिखाई दी, लेकिन बाद में उसका पता नहीं चल सका। आसपास के कुछ लोग उसे बचाने के लिए नहर में कूदे, मगर वे सफल नहीं हो पाए। युवक ने बताया कि पुल पर खड़े लोग उससे बातचीत कर उसका ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे थे। इसी बीच, एक युवक बैराज की साइड से नीचे उतरकर युवती को पकड़ने की कोशिश कर रहा था। लेकिन जैसे ही युवती ने उसे पास आते देखा, वह नहर में कूद गई। गोताखोर पहले से रस्सी बांधकर तैयार थे और तुरंत कूदे, मगर युवती को पकड़ नहीं सके। पहचान हुई, लेकिन वजह साफ नहीं
नहर किनारे से पुलिस को एक आधार कार्ड मिला है, जिसके आधार पर युवती की पहचान शिवानी (19) के रूप में हुई। वह उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के रतनपुरा गांव की रहने वाली बताई जा रही है। फिलहाल, उसने यह कदम क्यों उठाया, इसकी वजह सामने नहीं आई है। तलाश जारी
प्रत्यक्षदर्शी सर्वेश ने बताया कि युवती ने छलांग नहर को डायवर्ट करने वाले गेटों के सामने लगाई थी। वहां सिल्ट और रेत जमा होने के कारण गोताखोरों के लिए तलाश बेहद मुश्किल हो सकती है। फिलहाल पुलिस और गोताखोर टीम युवती की तलाश में जुटी है। ———- ये खबर भी पढ़ें :- पीएम मोदी का ‘अपनी काशी’ का ग्रैंड वेलकम:महिलाओं ने बरसाए फूल, गूंजा हर-हर महादेव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुरुवार को काशी पहुंचने पर ग्रैंड वेलकम किया गया। एयरपोर्ट पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम का स्वागत किया। पुलिस लाइन से ताज होटल के लिए निकले प्रधानमंत्री के काफिले का भाजपा कार्यकर्ताओं व आमजन ने शंखनाद, हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। पीएम मोदी ने भी हाथ हिलाकर काशी वासियों का अभिवादन किया। पढ़ें पूरी खबर