सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हर्षा रिछारिया वृंदावन से संभल तक पदयात्रा कर रही हैं। सोमवार सुबह बांके बिहारी का जयकारा लगाते हुए वृंदावन से निकलीं। समर्थकों ने उनपर फूल बरसाए। हर्षा की चप्पल गुम हो गई तो कड़ाके की धूप में नंगे पैर ही चल पड़ीं। हर्षा दैनिक भास्कर से बोलीं- ये तपस्या मुझे कहीं तो लेकर जाएगी। ऊपर वीडियो पर क्लिक करके हर्षा की पहले दिन की पदयात्रा देखिए…