अंतरिक्ष यात्रा से लौटकर शुभांशु पहली बार लखनऊ पहुंचे:एयरपोर्ट पर एस्ट्रोनॉट बनकर पहुंचे बच्चों ने वेलकम किया, माता-पिता भी मौजूद

एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष से लौटने के बाद पहली बार लखनऊ पहुंचे हैं। अब वे थार पर सवार हो गए हैं। एयरपोर्ट से सिटी मॉन्टेसरी स्कूल पहुंचेंगे, यहीं से उन्होंने पढ़ाई की है। इस दौरान जगह-जगह उनका स्वागत होगा। एयरपोर्ट पर यूपी भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने शुभांशु का स्वागत किया। इस दौरान हजारों लोग तिरंगा लेकर मौजूद रहे। पूरा एयरपोर्ट ढोल-नगाड़ों और भारत माता की जय के नारों से गूंजता रहा। शुभांशु सीएम योगी से भी मिलेंगे। स्कूल से वे लोकभवन पहुंचेंगे, जहां यूपी सरकार ने उनके सम्मान में नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम रखा है। शुभांशु शुक्ला Axiom-4 मिशन के तहत 20 दिन तक अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर रहने के बाद 15 जुलाई 2025 को धरती पर लौटे थे। इसके बाद 17 अगस्त को भारत पहुंचे थे। 18 अगस्त को पीएम मोदी ने उनसे मुलाकात की थी। यह मुलाकात करीब 20 मिनट चली थी। 2 तस्वीरें देखिए- पल-पल के अपडेट के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए…