देश के सबसे प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनके परिवार ने स्वर्णमयी मां अन्नपूर्णेश्वरी के लिए विशेष श्रृंगार सामग्री भेजी गई है। यह श्रृंगार सामग्री धनतेरस के पावन अवसर पर मां को अर्पित की जाएगी और इसके साथ ही माता के स्वर्णमयी रूप के दर्शन का दुर्लभ अवसर भी श्रद्धालुओं को प्राप्त होगा। अंबानी परिवार की ओर से भेजी गई भव्य श्रृंगार सामग्री में कीमती आभूषण, बनारसी रेशमी साड़ी, चूड़ियां, हार, टिकुली, बिंदी, कंगन और अन्य श्रृंगार के सामान शामिल हैं। इस पूरे श्रृंगार को एक सुंदर दीपावली ग्रीटिंग कार्ड के साथ भेजा गया है, जिसमें मुकेश अंबानी, उनके दोनों पुत्र आकाश और अनंत, पुत्रवधु श्लोका और राधिका और पोते-पोतियों के नाम शामिल हैं। श्रद्धा और परंपरा का दिखा संगम बताया जा रहा है कि अंबानी परिवार हर वर्ष किसी न किसी रूप में काशी की धार्मिक परंपराओं में अपनी श्रद्धा व्यक्त करता है। इस बार उन्होंने मां अन्नपूर्णेश्वरी के स्वर्णमयी स्वरूप को सजाने का सौभाग्य प्राप्त किया है। यह श्रृंगार सामग्री वाराणसी के प्रसिद्ध अन्नपूर्णा मंदिर को भेजी गई है। अब जानिए कब शुरू होगा पूजन मुहूर्त पूजन मंगल बेला में सुबह तीन बजे से पूजन शुरू होगा पौने पांच तक शविधि पूजन होगा आम भक्तों क़े लिये पांच बजे पट खुलेगा। पांच दिनों तक श्रद्धालु माता के स्वर्णमयी विग्रह मां अन्नपूर्णा, मां भूमि देवी, लक्ष्मी और रजत महादेव के दर्शन कर सकेंगे। महंत शंकर पुरी ने बताया कि धनतेरस पर इस बार बहुत ही शुभ योग निर्मित हो रहा है। देश में समृद्धि रहेगी और कोष भरा रहेगा। अभिजीत मुहूर्त में भोर में माता का पूजन व आरती के बाद खजाने की पूजा की जाएगी। उन्होंने कहा आने वाले भक्तों को बांसफाटक कोतवालपुरा गेट न. ढूंढीराज गणेश होते हुए मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा। अस्थायी सीढ़ियों से भक्त मन्दिर के प्रथम तल पर स्थित स्वर्णमयी माता के परिसर में पहुंचेंगे। मंदिर के प्रथम तल पर खुलेगा माता का स्वर्ण प्रतिमा प्रथम तल पर गेट पर ही माता का खजाना और लावा वितरण भक्तों में किया जाएगा। भक्त पीछे के रास्ते से राम मंदिर परिसर होते कालिका गली से निकास दिया जाएगा।अन्नपूर्णा मंदिर के महंत शंकरपुरी ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर में जगह-जगह वालेंटियर अपने पहचान पत्र के साथ तैनात किए जाएंगे। मंदिर प्रबंधक काशी मिश्रा ने बताया कीं सुरक्षा की दृष्टी से मन्दिर परिसर में दो दर्जन सीसी टीवी कैमरे लगाए गए हैं। मेडिकल टीम की व्यवस्था मंदिर प्रांगण में रहेगी। स्वर्णमयी माँ अन्नपूर्णा का पांच दिन का दर्शन प्रतिदिन भोर में 4 बजे से रात्रि 11 बजे तक होगा वीआईपी समय शाम 5 से 7 रहेगा। वृद्ध और दिव्यांग को भी मिलेगा सुगम दर्शन। —————————–
ये खबर भी पढ़ें…
इकरा हसन गुर्जर कैसे है- हिंदूवादी नेता का सवाल:कहा- जिसने तलवार के डर से सलवार पहन ली, वह बहादुर कौम नहीं हो सकती कैराना से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन के खिलाफ हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने विवादित बयान दिया है। गुरुवार को चौधरी का 25 सेकेंड का एक वीडियो सामने आया है। पढ़ें पूरी खबर…
ये खबर भी पढ़ें…
इकरा हसन गुर्जर कैसे है- हिंदूवादी नेता का सवाल:कहा- जिसने तलवार के डर से सलवार पहन ली, वह बहादुर कौम नहीं हो सकती कैराना से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन के खिलाफ हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने विवादित बयान दिया है। गुरुवार को चौधरी का 25 सेकेंड का एक वीडियो सामने आया है। पढ़ें पूरी खबर…