यूपी में कोडीन कफ सिरप केस को लेकर CM योगी आदित्यनाथ के बाद अखिलेश यादव को BJP सरकार ने चौतरफा घेर लिया है। डिप्टी सीएम केशव, ब्रजेश के अलावा कई मंत्रियों ने STF के बर्खास्त सिपाही आलोक की फोटो को लेकर अखिलेश पर निशाना साधा। केशव ने यहां तक कहा कि सिरप के पीछे जो भी दोषी होगा, उसे उल्टी लटकाएंगे। फिलहाल यूपी में सियासत दिलचस्प हो गई है। VIDEO में देखिए सियासी संग्राम…