अखिलेश ने जोधपुरी कोट के लिए नाप दिया, VIDEO:मेरठ के कारोबारी ने पसंद किया कपड़ा, 7 दिन में तैयार होगा; एक ब्लेजर गिफ्ट किया

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव जो ज्यादातर नेहरू जैकेट पहने हुए दिखते हैं। पर वह अब मेरठ के विधार्थी खादी भंडार से तैयार हुआ जोधपुरी कोट पहने दिखेंगे। दरअसल पिछले दिनों संसद भवन के बाहर कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान मेरठ के जिस कोट पर अखिलेश यादव का दिल आया था, अब जल्द ही वह उनको तैयार होकर मिल जाएगा। इसके लिए जिला पंचायत सदस्य सम्राट मलिक अपने साथ मेरठ के विधार्थी खादी भंडार के मालिक वैभव शर्मा और उनकी दुकान के सबसे कुशल कारीगर वाजिद को सैफई ले गए। वहां उन्होंने अखिलेश यादव का नाप दिलवा दिया है। नया कोट अगले महीने तैयार होकर मिलेगा। इस दौरान सम्राट मलिक ने अखिलेश यादव को अपनी ओर से एक नया कोट भी गिफ्ट किया है। पहले यह 2 तस्वीर देखिए… अब सबसे पहले पढ़िए क्या है मेरठ के कोट की पूरी कहानी मेरठ के वार्ड 24 से जिला पंचायत सदस्य सम्राट मलिक अपने नेता अखिलेश यादव से मिलने 16 दिसंबर को दिल्ली संसद भवन पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने एक ब्लैक कलर का जोधपुरी कोट पहला हुआ था। उसे उन्होंने मेरठ के ही विधार्थी खादी भंडार से खरीदा था। मुलाकात के दौरान अखिलेश यादव ने उस कोट की खूब तारीफ करते हुए ऐसे ही कोट की डिमांड कर दी। सबसे पहले अखिलेश ने जो तारीफ की थी, वह पढ़िए… सम्राट: नमस्ते भैया…अखिलेश: नमस्ते, तुम्हारा कोट बहुत अच्छा है। सम्राट: जी भैया।अखिलेश: हमें भी एक सिलवा दो। सम्राट: जी भैया, जरूर।अखिलेश: यह कहां से सिलवाते हो? सम्राट: मेरठ के विद्यार्थी खादी भंडार से। (इसके बाद अखिलेश यादव मुस्कराते हुए अपनी गाड़ी में बैठकर रवाना हो गए।) कपड़ा नहीं किया पसंद – वैभव शर्मा विधार्थी खादी भंडार के मालिक वैभव शर्मा ने बताया कि वह अपने साथ कई प्रकार के कपड़ों का सैंपल लेकर सैफई गए थे। जब उन्होंने अखिलेश यादव को कपड़ा दिखाया तो उन्होंने कहा कि मैं कपड़ा पसंद नहीं करूंगा । आपके पास जो सबसे बेहतर है या आपको जो कपड़ा ऐसा लगता हो कि इसमें यह कोट सबसे बेहतर बनेगा उसमें तैयार कर दीजिए। अब हम बेहतर कपड़े में उनको एक जोधपुरी कोट देंगे। एक हफ्ते में तैयार होगा कोट वैभव ने बताया कि अखिलेश यादव के कोट का काम मंगलवार से शुरू होगा। सबसे पहले में खुद उनके लिए कपड़ा सिलेक्ट करूंगा उसके बाद उसका आगे का काम शुरू होगा। इस कोट को बनाने में लगभग सात दिन का समय लगेगा। इसके बाद वह इस कोट को सम्राट मलिक को दे देंगे जिसे फिर वह अखिलेश यादव को देकर आएंगे या संभव हुआ तो वह खुद भी जाएंगे और देखेंगे की हमारे यहां से तैयार हुआ कोट उनपर कैसा लगेगा। सिर्फ खादी का कपड़ा पहनते हैं अखिलेश विधार्थी खादी भंडार के मालिक ने बताया कि आज जब हमने उनका नाप लिया तो हमने देखा उन्होंने खादी का ही कुर्ता पहना था। इसको लेकर हमने उनसे पूछा तो उन्होंने बताया कि मैं हमेशा यही पहनता हूं। पहले में आठ तारी 8 TLY पहनता था और अब मैं छह तारी 6 TLY कपड़े में तैयार कुर्ते पायजामे पहनता हूं। सम्राट ने गिफ्ट किया एक कोट जब सम्राट मलिक अखिलेश यादव के लिए कोट का नाप दिलवाने गए तो उन्होंने अखिलेश यादव को एक नया कोट गिफ्ट भी किया। उन्होंने कहा कि वह मेरे नेता हैं और ये मेरे प्रति उनका प्रेम ही है जो इस प्रकार से उन्होंने मेरे कोट पर भी इतना ध्यान दिया। पिताजी के साथ जाकर दूंगा कोट सम्राट ने कहा कि जिस दुकान का कोट मेरे नेता को पसंद आया है मैं उस दुकान पर पहली बार अपने पिता जी के साथ गया था। इसलिए अब मैं जब ये नया कोट अखिलेश यादव को देने जाऊंगा तो अपने पिता जी को भी साथ लेकर जाऊंगा। ————— यह खबर भी पढ़िए… अखिलेश मेरठिया कोट के लिए दिल्ली में नाप देंगे: 91 साल पुरानी दुकान पर तैयार होगा, नेहरू भी यहीं सिले कपड़े पहनते थे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का दिल मेरठिया कोट पर आ गया है। यह कोट लाखों में एक बताया जा रहा है, जिसे मेरठ के विद्यार्थी खादी भंडार में तैयार किया जाएगा। यहां से सपा नेता सम्राट मलिक ने ऐसा ही कोट खरीदा था। अब सपा सुप्रीमो के लिए कोट सिलने का काम शुरू कर दिया गया है। दरअसल, मेरठ से सपा के जिला पंचायत सदस्य सम्राट मलिक एक ब्लैक कलर का कोट पहनकर दिल्ली में अखिलेश से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान अखिलेश ने सम्राट के कोट की तारीफ की और उसी तरह का कोट अपने लिए बनवाने की इच्छा जताई। पूरी खबर पढ़िए