अखिलेश बोले-एक ट्वीट में भाजपा की जान निकल जाती है:सरकार हर बूथ पर 200 वोट बढ़वा रही है, इसके लिए अफसरों को भेज रही

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। कहा- ये SIR नहीं है, NRC है। जो काम होम डिपार्टमेंट को करना था, वो आयोग से करा रहे हैं। सरकार हर बूथ पर 200 वोट बढ़वा रही है, इसके लिए अफसरों को भेज रही है। जिन बूथों पर भाजपा गड़बड़ी करने की कोशिश करेगी, वहां एफआईआर कराएंगे। एफआईआर के लिए सभी बीएलए को प्रारूप दिया गया है। गड़बड़ी होने पर उसमें केवल नाम भरने होंगे और थाने पर जाकर देना होगा। इस पर भास्कर रिपोर्टर ने पूछा- अगर एफआईआर नहीं हुई तो क्या करेंगे? जवाब में बोले कि एक ट्वीट में उनकी जान निकल जाती है। हमारे पास कोर्ट का भी रास्ता है। हम कोर्ट तक जाएंगे। खबर लगातार अपडेट की जा रही है….