अखिलेश यादव का आजमगढ़ में नया आशियाना:आज गृह प्रवेश करेंगे, 72 बिस्वा में बन रहा; 117 सीटों पर नजर

आजमगढ़ में सपा प्रमुख अखिलेश यादव का नया ठिकाना बनकर लगभग तैयार है। इसका शुभारंभ आज अखिलेश यादव करेंगे। जिला मुख्यालय से करीब 7 किमी दूर अनवरगंज में 72 बिस्वा में आशियाना बन रहा है। अभी इसमें अखिलेश का ऑफिस रूम, पर्सनल 3 कमरे, सेक्रेटरी के लिए अलग ऑफिस, स्टाफ के लिए एक बड़े हॉल में कई केबिन, समर्थकों के लिए बड़ा हॉल बनकर तैयार है। गुरुवार दोपहर 12.30 बजे के बाद अखिलेश यादव यहां पहुंचेंगे। जनसभा भी करेंगे। कैंपस परिसर में जर्मन हैंगर लगाया गया है। यहां 25 हजार से अधिक लोगों के बैठने और खाने की व्यवस्था की गई है। पूरी तैयारी सपा सांसद धर्मेंद्र यादव देख रहे हैं। अखिलेश की विजिट से जुड़ी अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…