अखिलेश यादव ने पूछा कहां गए तीन करोड़ वोटर?:पंचायत और नगर निकाय के मुकाबले विधानसभा की वोटर लिस्ट में बड़ा अंतर

विधानसभा चुनाव की वोटर लिस्ट और पंचायत चुनाव की वोटर लिस्ट में बड़े अंतर को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने कहा है कि ‘डबल इंजन’ की सरकार ‘डबल ब्लंडर’ की सरकार साबित हो रही है। अखिलेश ने निर्वाचन आयोग पर पिछड़े वर्गों, दलितों, आदिवासियों और ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों के मताधिकार को दबाने का आरोप लगाया है। आंकड़ों में अंतर को लेकर पूछा, कहां गए तीन करोड़ वोटर अखिलेश यादव ने कहा कि एसआईआर के बाद यूपी विधानसभा मतदाता सूची 12.56 करोड़ मतदाता हैं। वहीं पंचायत मतदाता सूची के अनुसार 12.70 करोड़ मतदाता हैं। नगर निकाय की मतदाता सूची में 4.32 करोड़ मतदाता हैं। ऐसे में अगर सूची कौन सी सही है? विधानसभा की या पंचायत और नगर निकाय की? उन्होंने कहा कि नगर निकाय की सूची में अधिकतम 25% प्रतशित (लगभग 1.08 करोड़) मतदाताओं की कमी को समायोजित किया जाए, निकाय की निर्वाचन सूची में 3.24 करोड़ मतदाता बचते हैं। इस आधार पर पंचायत और नगर निकाय की मतदाता सूचियों का कुल योग 15.80 करोड़ होता है, जबकि विधानसभा सूची में केवल 12.56 करोड़ मतदाता हैं। लगभग 3 करोड़ मतदाता कहां गायब हो गए? पार्टी ने इसे भाजपा के दबाव में ईसीआई द्वारा मताधिकार को सीमित करने का प्रयास बताया, खासकर ग्रामीण और वंचित समुदायों के लिए।