अतीक का बेटा गिड़गिड़ाया- योगीजी बचा लीजिए:जो होना था, हो गया; अब न सताया जाए; VIDEO में माफिया फैमिली का झांसी कनेक्शन

माफिया अतीक अहमद का दूसरा बेटा अली अहमद प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल से झांसी जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। यहां उसने मीडिया से कहा, ये मेरा अल्लाह जानता है कि यहां सुरक्षित रहेंगे कि नहीं? मुख्यमंत्रीजी से यही कहना है कि जो होना था, वो हो गया। लेकिन सरकार के नाम पर कुछ लोग मुझे अन्यथा परेशान कर रहे हैं, उनसे हमें बचा लीजिए। मुझे बेवजह सताया न जाए। इस माफिया फैमिली का झांसी से पुराना कनेक्शन है। VIDEO में समझिए…