अयोध्या, प्रयागराज, मेरठ, बुलंदशहर, गोंडा में आज झमाझम बारिश हो रही है। बुलंदशहर में बारिश से प्रसिद्ध साठा मंदिर में पानी भर गया। इससे शिवलिंग डूब गया। अयोध्या में झमाझम बारिश से सड़कों पर दो फीट पानी भर गया। कार के पहिए डूब गए। लखनऊ में सुबह से बादल छाए हैं। आज बुधवार को 6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। वहीं, 41 जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और हल्की बारिश की चेतावनी है। अयोध्या में सुबह से झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने बताया- बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में आज भारी बारिश के आसार हैं। यूपी में मंगलवार को मौसम विभाग ने कुल 9.4 मिमी बारिश का अनुमान जताया था, हालांकि 32 जिलों में सिर्फ 2.9 मिमी ही बारिश हुई। जो कि 70% कम है। एक जून से 8 जुलाई तक यूपी में 152.1 मिमी बारिश होनी थी, हालांकि अनुमान से 2% ज्यादा 155.3 मिमी बारिश हुई। पिछले 24 घंटे में मुरादाबाद में सबसे ज्यादा 35.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। यूपी में मानसूनी सीजन में किस शहर के क्या हाल, नदियों में कितना उफान, यह सबकुछ जानने के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…