अयोध्या में युवक की हत्या, 6 टुकड़ों में काटा:सेना की तैयारी कर रहा था; कोतवाली से 250 मीटर दूर वारदात

अयोध्या में युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। उसकी लाश छह टुकड़ों में कोतवाली से महज 250 मीटर की दूरी पर मिली। युवक घर के बाहर छप्पर में चारपाई पर सो रहा था। सुबह परिवार को उसकी लाश मिली। घरवालों की सूचना पर रात ढाई बजे पुलिस पहुंची और जांच-पड़ताल की। घरवालों ने परिवार के ही दूसरे भाई पर हत्या का आरोप लगाया है। कहा- उसने दो और लोगों के साथ मिलकर बेटे की हत्या कर दी। पूरा मामला बीकापुर कोतवाली क्षेत्र का है। 2 तस्वीरें देखिए BE की पढ़ाई करके BSF की तैयारी कर रहा था
युवक की पहचान दिनेश कुमार वर्मा के रूप में हुई है। वह BE (इंजीनियरिंग) की पढ़ाई पूरी करके बीएसएफ में जाने की तैयारी कर रहे थे। दिनेश ने हाईस्कूल कथा भारती इंटर कॉलेज से, इंटरमीडिएट शिक्षा दीक्षा खजुरहट से और बी.ई. की पढ़ाई महाराणा प्रताप डिग्री कॉलेज से की थी। पिता चलाते हैं पान की दुकान
दिनेश वर्मा अपने माता-पिता, दो बहनों और दो भाइयों के साथ रहता था। वह भाइयों में सबसे छोटा था। दिनेश के पिता राजकुमार वर्मा बीकापुर बाजार में पान की एक छोटी सी गुमटी चलाते हैं। परिवार की जीविका उसी से चलती थी। बेटे की अचानक हुई हत्या से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मां और बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है। खबर अपडेट की जा रही है…