अयोध्या में रिटायर्ड टीचर की 25 साल की बेटी ने ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया। शव के पास आई फोन मिला। उस पर आई एक कॉल से उसकी शिनाख्त हुई। शव के पास सुसाइड नोट मिला है। इसमें लिखा है- मैं बार-बार गलती कर रही थी। न अच्छी बेटी बन पाई न बहन। मुझे माफ करना। SI बृजेंद्र नाथ मिश्रा ने बताया- युवती का नाम सौम्या शुक्ला था। वह देवकाली इलाके के चेला छावनी लालबाग इलाके की रहने वाली थी। लखनऊ-अयोध्या रूट पर सोहावल स्टेशन से 500 मीटर दूर शव मिला। ट्रैक से 3-4 फीट दूर पड़ा था। लड़की नीली जींस, रेड-ब्लैक टीशर्ट पहने थी। युवती का घर वहां से 30 किमी दूर है। घटना सोमवार की है। ट्रेन ड्राइवर ने लड़की के सुसाइड की सूचना स्टेशन को दी। वहां से पुलिस को कॉल किया गया। पुलिस पहुंची तो बगल में पड़े हुए आईफोन पर कॉल आ रही थी। यह कॉल किसी लोन कंपनी की ही थी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि युवती ने किसी निजी कंपनी से लोन ले रखा था। वसूली के लिए उसी कंपनी से कॉल आ रही थी। हालांकि, पुलिस ने अभी ऑफिशियल तौर पर इसकी जानकारी नहीं दी है। पुलिस का कहना है- सभी एंगल पर जांच की जा रही है। स्पॉट की 2 तस्वीरें देखिए… पिता GIC में थे टीचर, दिल्ली से पढ़ाई की थी
सौम्या शुक्ला की शादी नहीं हुई थी। उसके पिता राम जनम शुक्ला फैजाबाद GIC के रिटायर्ड टीचर थे। 2 साल पहले 2023 में उनकी मौत हो गई थी। उनके दो बच्चे थे। बड़ी बेटी सौम्या शुक्ला और बेटा सर्वेश शुक्ला। सौम्या ने दिल्ली से पोस्टग्रेजुएशन किया। इसके बाद वहीं पर नौकरी करती थी। कोरोना के समय नौकरी छूट गई थी। इसके बाद वह घर चली आई थी। सौम्या का भाई सर्वेश इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर रहा है। भाई बोला- जिस पल्सर से चलती थी, वो गायब भाई सर्वेश ने बताया- घरवालों से बहन के बारे में जानकारी मिली। मैं उस समय दिल्ली में था। मैं वहां से तुरंत अयोध्या के लिए निकल गया। बहन काले रंग की पल्सर से चलती थी। अभी उसकी घर से पल्सर भी गायब है। आगे बढ़ने से पहले पोल में हिस्सा लेकर राय दें- दरोगा बोला- लड़की यहां कैसे पहुंची, जांच की जा रही रौनाही थाने के SI बृजेंद्र नाथ ने बताया- 30 किमी दूर सोहावल तक कैसे पहुंचीं? इसकी जांच की जा रही है। शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। परिवार से पूछताछ की जा रही है। सुसाइड नोट से आशंका है कि किसी मामले से परेशान होकर उसने सुसाइड किया है। बता दें कि सोहावल स्टेशन से 500 मीटर की दूरी पर जहां युवती का शव मिला। वहां अब तक 5 महीने में 4 डेडबॉडी मिल चुकी है। रिश्तेदार ने कहा- सौम्या की मौत संदिग्ध लग रही है सौम्या के रिश्तेदार सुजीत तिवारी ने बताया– सौम्या मंगलवार सुबह 11 बजे अपनी मां को घर पर छोड़ा था। इसके बाद वह घर से निकल गई थी। दोपहर 3 बजे से घरवालों ने फोन लगाना शुरू किया तो उनका फोन नहीं लग रहा था। लगभग 5 बजे पुलिस से सूचना मिली सौम्या सोहावल स्टेशन के पास चोटिल अवस्था में मिली है। हम लोग तुरंत वहां गए तो देखा शव क्षत-विक्षत अवस्था में थी। यहां एसओ ने हमें सौम्या के जेब में मिले चिट की फोटो दिखाई। इसमें मौत का कारण लिखा था कि बुरे कर्मों का कर्म बुरा ही होता है। मेरे परिवार ने मेरा बहुत साथ दिया लेकिन मैं परिवार के लिए कुछ नहीं कर पाई। सुजीत तिवारी ने कहा- सौम्या वहां कैसे पहुंचीं और किस तरह पहुंची ये जांच का विषय है। साथ ही जो सुसाइड नोट मिला है उसकी हेंड राइटिंग का भी मिलान कराएंगे। जिस एरिया में डेड बॉडी मिली है वो सुनसान एरिया है। इनकी मौत संदिग्ध तो लग ही रही है। हम अपने वकील से संपर्क कर आगे की कार्रवाई करेंगे। एनटीपीसी में किया था इंटर्नशिप, फर्जीवाड़े में गई जेल सौम्या शुक्ला ने अंबेडकर नगर के एनटीपीसी पावर प्लांट में इंटर्नशिप भी कर चुकी है। इंटर्नशिप के बाद एनटीपीसी पावर प्लांट में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी लेटर जारी किए। साथ ही रुपए की वसूली भी की। इस पूरे मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी सौम्या को गिरफ्तार किया और नवंबर 2020 में जेल भेजा। ——————————- ये खबर भी पढ़ें…
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर तीन कारोबारी दोस्तों की हादसे में मौत; अमेठी में ब्रेजा कार-ट्रक में टक्कर, पिचककर आधी रह गई; 2 घंटे फंसे रहे अमेठी में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार ब्रेजा कार की ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में कार में सवार तीनों कारोबारी दोस्तों की मौत हो गई। तीनों गाजीपुर से लखनऊ आ रहे थे। तड़के साढ़े तीन बजे कैंटीन पर खाना खाने के लिए कार को मोड़ रहे थे, तभी दूसरी ओर से जा रहा ट्रक सामने आ गया। पढ़िए पूरी खबर
सौम्या शुक्ला की शादी नहीं हुई थी। उसके पिता राम जनम शुक्ला फैजाबाद GIC के रिटायर्ड टीचर थे। 2 साल पहले 2023 में उनकी मौत हो गई थी। उनके दो बच्चे थे। बड़ी बेटी सौम्या शुक्ला और बेटा सर्वेश शुक्ला। सौम्या ने दिल्ली से पोस्टग्रेजुएशन किया। इसके बाद वहीं पर नौकरी करती थी। कोरोना के समय नौकरी छूट गई थी। इसके बाद वह घर चली आई थी। सौम्या का भाई सर्वेश इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर रहा है। भाई बोला- जिस पल्सर से चलती थी, वो गायब भाई सर्वेश ने बताया- घरवालों से बहन के बारे में जानकारी मिली। मैं उस समय दिल्ली में था। मैं वहां से तुरंत अयोध्या के लिए निकल गया। बहन काले रंग की पल्सर से चलती थी। अभी उसकी घर से पल्सर भी गायब है। आगे बढ़ने से पहले पोल में हिस्सा लेकर राय दें- दरोगा बोला- लड़की यहां कैसे पहुंची, जांच की जा रही रौनाही थाने के SI बृजेंद्र नाथ ने बताया- 30 किमी दूर सोहावल तक कैसे पहुंचीं? इसकी जांच की जा रही है। शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। परिवार से पूछताछ की जा रही है। सुसाइड नोट से आशंका है कि किसी मामले से परेशान होकर उसने सुसाइड किया है। बता दें कि सोहावल स्टेशन से 500 मीटर की दूरी पर जहां युवती का शव मिला। वहां अब तक 5 महीने में 4 डेडबॉडी मिल चुकी है। रिश्तेदार ने कहा- सौम्या की मौत संदिग्ध लग रही है सौम्या के रिश्तेदार सुजीत तिवारी ने बताया– सौम्या मंगलवार सुबह 11 बजे अपनी मां को घर पर छोड़ा था। इसके बाद वह घर से निकल गई थी। दोपहर 3 बजे से घरवालों ने फोन लगाना शुरू किया तो उनका फोन नहीं लग रहा था। लगभग 5 बजे पुलिस से सूचना मिली सौम्या सोहावल स्टेशन के पास चोटिल अवस्था में मिली है। हम लोग तुरंत वहां गए तो देखा शव क्षत-विक्षत अवस्था में थी। यहां एसओ ने हमें सौम्या के जेब में मिले चिट की फोटो दिखाई। इसमें मौत का कारण लिखा था कि बुरे कर्मों का कर्म बुरा ही होता है। मेरे परिवार ने मेरा बहुत साथ दिया लेकिन मैं परिवार के लिए कुछ नहीं कर पाई। सुजीत तिवारी ने कहा- सौम्या वहां कैसे पहुंचीं और किस तरह पहुंची ये जांच का विषय है। साथ ही जो सुसाइड नोट मिला है उसकी हेंड राइटिंग का भी मिलान कराएंगे। जिस एरिया में डेड बॉडी मिली है वो सुनसान एरिया है। इनकी मौत संदिग्ध तो लग ही रही है। हम अपने वकील से संपर्क कर आगे की कार्रवाई करेंगे। एनटीपीसी में किया था इंटर्नशिप, फर्जीवाड़े में गई जेल सौम्या शुक्ला ने अंबेडकर नगर के एनटीपीसी पावर प्लांट में इंटर्नशिप भी कर चुकी है। इंटर्नशिप के बाद एनटीपीसी पावर प्लांट में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी लेटर जारी किए। साथ ही रुपए की वसूली भी की। इस पूरे मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी सौम्या को गिरफ्तार किया और नवंबर 2020 में जेल भेजा। ——————————- ये खबर भी पढ़ें…
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर तीन कारोबारी दोस्तों की हादसे में मौत; अमेठी में ब्रेजा कार-ट्रक में टक्कर, पिचककर आधी रह गई; 2 घंटे फंसे रहे अमेठी में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार ब्रेजा कार की ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में कार में सवार तीनों कारोबारी दोस्तों की मौत हो गई। तीनों गाजीपुर से लखनऊ आ रहे थे। तड़के साढ़े तीन बजे कैंटीन पर खाना खाने के लिए कार को मोड़ रहे थे, तभी दूसरी ओर से जा रहा ट्रक सामने आ गया। पढ़िए पूरी खबर