सीएम योगी अक्सर गोरखपुर सांसद रवि किशन की चुटकी लेने से नहीं चूकते। 1 नवंबर को उन्होंने गोरखपुर में एक बार फिर से रवि किशन की कैंब्रिज में पढ़ाई के नाम पर चुटकी ली। कहने लगे कि रवि किशन मुझसे कह रहे थे कि वे कैंब्रिज में पढ़ते थे। इस पर मैंने पूछा कि क्या आपने कैंब्रिज से डिग्री ली है? फिर उन्होंने कहा- नहीं, 12वीं पास हूं। वहीं, सांसद रवि किशन ने कहा- महाराज जी मोबाइल देखते नहीं। इनका सबसे प्यारा साथी किताब है। हम और आप लोग मोबाइल रील देखने में रह जाते हैं। ये हमारी लाइफ बर्बाद कर रहा। इस पर योगी ने कहा- अच्छी किताबें अच्छे मार्गदर्शक की तरह होती हैं। जब लोग पढ़ते हैं, तो देश आगे बढ़ता है। VIDEO में देखिए योगी ने कैसे सांसद रविकिशन की चुटकी ली…