अलीगढ़ में कारोबारी की कार में हत्या, 4 गोलियां मारी:शूटर ने सामने से गोलियां मारीं, शीशा चीरते हुए सिर-सीने में धंसी

अलीगढ़ में शुक्रवार को BJP सांसद सतीश गौतम के करीबी ट्रांसपोर्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाइक सवारों ने उनकी क्रेटा कार को घेर लिया। इसके बाद ताबड़तोड़ 4 गोलियां मारीं। कार के शीशे को चीरते हुए गोलियां उनके सिर, गर्दन और सीने में जा लगीं। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घायल प्रॉपर्टी डीलर सोनू चौधरी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फारेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। कार के अंदर से टीम को गोली के चार खोखे मिले हैं। घटना थाना हरदुआगंज क्षेत्र की है। पोस्टमॉर्टम के बाद बॉडी देर शाम गांव पहुंच चुकी है। तनाव की स्थिति को देखते हुए 4 थानों का पुलिस बल गांव में तैनात किया गया है। वारदात की 2 तस्वीरें… अब पूरी घटना विस्तार से पढ़ें गांव के बाहर रुकवाई कार, ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं
कोडरा गांव के रहने वाले सोनू चौधरी (40) प्रॉपर्टी डीलर के साथ ट्रांसपोर्टर भी थे। वह प्रधानी के चुनाव की तैयारी कर रहे थे। शुक्रवार सुबह 9.30 बजे वह अपनी व्हाइट क्रेटा कार से अलीगढ़ जाने के लिए घर से निकले थे। अभी घर से करीब 400 मीटर दूर गांव के बाहर पहुंचे थे। तभी रास्ते में बाइक सवार 2 बदमाशों ने उनकी कार को रोक लिया। ग्रामीणों ने बताया- बाइक चला रहे व्यक्ति ने हेलमेट पहना था, जबकि पीछे बैठे व्यक्ति ने चेहरा ढका नहीं था। वह बाइक से आराम से उतरा और कार के पास पहुंचकर सोनू चौधरी से कुछ बातचीत करता है। फिर कार का दरवाजा खोलकर सीट पर बैठ जाता है। फिर उनके बीच कुछ बहस होती है। इसके बाद कार के बाहर खड़े शख्स ने पहली गोली चलाई। कार के अंदर बैठे बदमाश ने भी सोनू पर गोलियां दागी। चार गोलियां सोनू को लगी है। 2 गोलियां सोनू के चेहरे पर लगी, एक गर्दन और चौथी गाली उनके बाये कंधे पर जाकर लगी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने सोनू चौधरी को मृत घोषित कर दिया। 10 साल पहले भाई की हत्या हुई थी
सोनू के रिश्ते के भाई रिंकू चौधरी ने बताया, हम चार भाई थे। सबसे बड़े देवेंद्र हैं। दूसरे नंबर के भाई राजेश का 10 साल पहले मर्डर हो गया था। उन्हें भी गोली मारी गई थी। सोनू चौधरी (40) तीसरे नंबर के भाई थे। पोस्टमॉर्टम 2 डॉक्टर के पैनल ने किया है। उनकी बॉडी से 4 गोलियां निकाली गई है। घटनास्थल से बिल्डिंग मटेरियल दुकानदार ने हम लोगों को फोन किया। हम लोग मौके पर पहुंचे। तब भाई कार के अंदर लहूलुहान अवस्था में थे। हम लोग उन्हें मेडिकल कॉलेज लेकर गए। तब उनकी सांस चल रही थी। मगर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सोनू की शादी हो चुकी है। उनके 2 बेटे हैं। उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं थी। सभी गोलियां टारगेट पर लगीं, एक भी मिस नहीं
पुलिस की जांच 2 लाइन पर चल रही है। पहली- प्रॉपर्टी डीलर सोनू चौधरी को शूटरों ने गोली मारी। एक भी गोली मिस नहीं हुई। सभी टारगेट पर लगीं। इस तरह से वारदात केवल प्रोफेशनल शूटर कर सकते हैं। दूसरी- कातिलों ने पहले सोनू से बात की। मतलब सोनू उन्हें पहले से जानते थे। बहस के बाद उन्होंने हमला किया था। इसलिए पुलिस सोनू चौधरी के प्रोफेशनल और फैमिली सर्किल में आने वाले सभी लोगों की लिस्ट तैयार कर रही है। सोनू चौधरी प्रधानी की तैयारी भी कर रहे थे, इसे लेकर राजनीतिक रंजिश भी हो सकती है। कार के अंदर गोली के 4 खोखे मिले, 3 टीमें गठित
पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए हैं। कार के सामने के शीशे पर ड्राइविंग सीट की ओर 4 छेद साफ दिख रहे हैं। इससे साफ है कि बदमाशों ने सोनू चौधरी पर सामने से फायर किया। टीम ने सोनू की कार से गोली के 4 खोखे भी बरामद किए हैं । सीओ धनंजय सिंह का कहना है कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज व संदिग्ध नंबरों की सीडीआर जांच के लिए निकलवाई जा रही है। घटना के खुलासे के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं। ———————- यह खबर भी पढ़ें… अयोध्या में बुजुर्ग महिला को घरवालों ने सड़क पर फेंका, सड़क पर लिटाया, चादर ओढ़ाई…मौत अयोध्या से मानवता को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक बुजुर्ग महिला को घरवाले सड़क किनारे छोड़कर चले गए। बुधवार रात करीब 2 बजे एक युवक और दो महिलाएं ई-रिक्शा से बुजुर्ग महिला को लेकर पहुंचीं। बुजुर्ग को उठाकर सड़क किनारे लिटा दिया। ऊपर से चादर ओढ़ा दी। पुलिस ने महिला को अस्पताल में एडमिट कराया, जहां उसकी मौत हो गई। पूरी खबर पढ़ें