अलीगढ़ में BJP सांसद के करीबी ट्रांसपोर्टर की हत्या:बाइक सवारों ने 4 गोलियां मारीं, कार का शीशा चीरते हुईं सीने में धंसी

अलीगढ़ में सुबह BJP सांसद के करीबी ट्रांसपोर्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाइक सवारों ने उनकी क्रेटा कार को घेर लिया। इसके बाद ताबड़तोड़ चार गोलियां मारीं। कार के शीशे को चीरते हुए गोलियां उनके सीने में जा लगीं। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घायल प्रॉपर्टी डीलर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फारेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। कार के अंदर से टीम को गोली के चार खोखे मिले हैं। घटना थाना हरदुआगंज क्षेत्र की है। मृतक सोनू चौधरी बीजेपी सांसद सतीश गौतम के करीबी थे। अब पूरी घटना विस्तार से पढ़ें गांव के बाहर रुकवाई कार, ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं
कोडरा गांव के रहने वाले सोनू चौधरी प्रॉपर्टी डीलर के साथ ट्रांसपोर्टर भी थे। वह प्रधानी के चुनाव की तैयारी भी कर रहे थे। वह शुक्रवार सुबह अपनी व्हाइट क्रेटा कार से अलीगढ़ जा रहे थे। घर से 400 मीटर दूर गांव के बाहर पहुंचे थे। तभी रास्ते में बाइक सवार बदमाशों ने उनकी कार को घेर लिया। इसके बाद उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कीं। चार गोलियां कार के शीशे को चीरते हुए सोनू चौधरी के सीने में जा धंसी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। गांव वालों के मुताबिक, बदमाशों में एक हेलमेट लगाए हुए था। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने सोनू को मृत घोषित कर दिया। कार के अंदर गोली के 4 खोखे मिले, तीन टीमें गठित
पुलिस के साथ पहुंची फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए हैं। कार की ड्राइविंग सीट की ओर से सामने से शीशे में 4 छेद साफ दिख रहे हैं। टीम को मृतक की कार से गोली के 4 खोखे बरामद किए हैं । सीओ धनंजय सिंह का कहना है कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज व संदिग्ध नंबरों की सीडीआर निकलवाकर छानबीन की जा रही है। घटना के खुलासे के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित कर दी गई हैं। खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है ———————- यह खबर भी पढ़ें… अयोध्या में बुजुर्ग महिला को घरवालों ने सड़क पर फेंका, सड़क पर लिटाया, चादर ओढ़ाई…मौत अयोध्या से मानवता को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक बुजुर्ग महिला को घरवाले सड़क किनारे छोड़कर चले गए। बुधवार रात करीब 2 बजे एक युवक और दो महिलाएं ई-रिक्शा से बुजुर्ग महिला को लेकर पहुंचीं। बुजुर्ग को उठाकर सड़क किनारे लिटा दिया। ऊपर से चादर ओढ़ा दी। पुलिस ने महिला को अस्पताल में एडमिट कराया, जहां उसकी मौत हो गई। पूरी खबर पढ़ें