अस्पतालों से लेकर थानों तक में घुस रहा पानी:5 फीसदी बरसे बादल; VIDEO में देखिए यूपी में कैसे आफत बन रही बारिश

यूपी में मानसून की मेहरबानी अब लोगों के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है। 11 जुलाई को बारिश से हापुड़ में सड़कों के साथ मोदी अस्पताल के ICU में भी पानी घुस गया। सहारनपुर में यमुना नदी के उफान पर आने से 7 भैंसें नदी में बह गईं। वाराणसी के संत रविदास घाट के पास NDRF की टीम ने एक युवक को बहने से बचाया। इस तरह की कई घटनाएं यूपी के अलग-अलग जिलों में हुई। प्रदेश में बीते 24 घंटे में 13.7 मिमी बारिश हुई है। 1 जून से अब तक 178.4 मिमी बारिश दर्ज हो चुकी है, जो सामान्य से 5% फीसदी ज्यादा है। बादल बरसने से गर्मी से राहत मिलने के साथ ही आफत भी आ रही है…VIDEO देखने के लिए क्लिक करें