आईकार्ड से गला कसा, 8वीं के छात्र की मौत:मेरठ में परिजन बोले- ट्यूशन से लौटा, बाथरूम गया; पैर फिसला और टोंटी में लटक गया

मेरठ में 8वीं का छात्र सोमवार शाम घर के बाथरूम में बेसुध मिला। उसके गले में स्कूल आईकार्ड के रिबन का फंदा टोंटी से फंसकर लगा था। आनन-फानन परिजन उसे अस्पताल ले गए, यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कंकरखेड़ा के C-ब्लॉक सैनिक विहार में दीपक बालियान का परिवार रहता है। दीपक बालियान BSF में हैं। इस समय मेघायल में उनकी तैनाती है। परिजनों ने बताया- सोमवार शाम 6 बजे दीपक का 13 साल का बेटा लक्ष्य ट्यूशन से आया। इसके बाद बाथरूम में चला गया। जब काफी देर तक बाथरूम से बाहर नहीं आया तो उसकी मां गुड़िया बाथरूम में गईं। वहां लक्ष्य बेसुध हालत में पड़ा था। पैर फिसला और आईकार्ड की डोरी टोंटी से फंस गई
परिजनों को आशंका है कि लक्ष्य बाथरूम में हाथ-पैर धुलने लगा होगा। इसी बीच पैर फिसला और आईकार्ड की डोरी बाथरूम की टोंटी में फंस गई। गले में फंदा लगने से उसकी मौत हो गई। आनन-फानन परिवार के लोग लक्ष्य को सरधना रोड स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने लक्ष्य को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल के मेमो से पुलिस को जानकारी हुई
कंकरखेड़ा थाना इंचार्ज विनय कुमार सिंह ने बताया- पुलिस को बच्चे की मौत की सूचना सरधना रोड स्थित लक्ष्य हेल्थ केयर सेंटर से थाने आने वाले मेमो से मिली। तत्काल पुलिस को अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने बच्चे की मां गुड़िया से भी पूछताछ की, जिन्होंने बाथरूम में पैर फिसलने के कारण हादसा होने की बात कही है। फिलहाल मां ने कार्रवाई से इनकार कर दिया। आज पुलिस फिर परिवार से बात करेगी। फोरेंसिक टीम ने भी जुटाए सबूत
बच्चे की मौत पर पुलिस एक्टिव हो गई। रात करीब 9 बजे फोरेंसिक टीम कंकरखेड़ा सैनिक विहार स्थित बच्चे के घर पहुंची। फोरेंसिक टीम ने छानबीन की और कुछ सबूत भी मौके से जुटाए। इसके बाद टीम लौट आई। अफसरों को भी रात में ही घटना की जानकारी मिली, जबकि हादसा शाम को हो चुका था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का पुलिस को इंतजार
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया- कंकरखेड़ा पुलिस को एक मेमो मिला था, जिसमें बच्चे की मौत होने की बात कही गई थी। डॉक्टरों का कहना है कि फांसी लगने के कारण बच्चे की मौत हुई है। जबकि परिवार के लोगों का कहना है कि बाथरूम में आई–कार्ड के रिबन से फंदा कंस गया। फिलहाल मौत की वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से क्लियर हो सकेगी। पिता के आने पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी
CO दौराला प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने कहा- बच्चे के पिता के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बच्चे के पिता दीपक बालियान मूल रूप से मुजफ्फरनगर जिले के रहने वाले हैं। ———————- ये खबर भी पढ़िए- ‘कहीं पत्नी के सामने मैं फेल न हो जाऊं’: दूल्हा बोला- डिप्रेशन में रात 12 बजे घर से भागा, मेरठ में सुहागरात पर गायब हुआ था मैं सुहागरात पर घबरा गया था। मुझे पत्नी के साथ संबंध बनाने में डर लग रहा था। मुझे लगा कि कहीं मैं पत्नी के सामने फेल साबित न हो जाऊं। इसलिए मैं तनाव में था। तभी पत्नी ने कहा कि बल्ब ले आओ। मुझे घर से निकलने का मौका मिल गया। मैं घर से निकल गया। रातभर मैं नदी किनारे बैठा रहा… ये बातें मेरठ के दूल्हे मोहसिन ने पुलिस से कहीं। मोहसिन, सुहागरात पर घर से बिना बताए गायब हो गया था। पढ़ें पूरी खबर…