आगरा के आईएसबीटी बस स्टैंड पर बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया है। अलर्ट मिलते ही पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंच गया। यात्रियों को तुरंत बस स्टैंड से बाहर निकालकर परिसर खाली कराया गया। डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते को भी मौके पर बुलाया गया। आनन फानन में पुलिसकर्मियों ने बस स्टैंड को खाली कराते हुए सुरक्षा घेरे में ले लिया। एक घंटे की चेकिंग के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है। एटा डिपो की अनुबंधित बस में दो दिन से एक पार्सल रखा था। आज पुलिस को इसकी सूचना दी गई। बस में एक बॉक्स रखा है, जिसमें एम्युनिशन (पार्टी क्रैकर्स) है। उसके साथ एक आइस बॉक्स भी मिला है। डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास ने बताया कि आगरा पुलिस के पीआरवी पर सोमवार रात 8.45 बजे सूचना मिली कि आईएसबीटी बस स्टैंड पर बस से दो संदिग्ध बॉक्स उतारे गए हैं। इन बॉक्स के साथ बर्फ का डिब्बा भी है और बॉक्स से तार निकल रहे lS। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स आईएसबीटी पहुंच गया और एनाउंसमेंट कर कुछ ही देर में आईएसबीटी को खाली कर दिया गया, 100 मीटर के क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति का प्रवेश रोक दिया गया। बम डिस्पोजल स्क्वायड ने खोला बॉक्स
डीसीपी सिटी ने बताया कि आईएसबीटी को खाली कराया गया, डॉग स्क्वायड और बम डिस्पोजल स्क्वायड ने जांच की। बॉक्स में शादियों में आतिशबाजी के लिए इस्तेमाल होने वाला फायर वर्क मिला है, यह पता लगाया जा रहा है कि यह किसने मंगाया था कोई साजिश तो नहीं थी।
डीसीपी सिटी ने बताया कि आईएसबीटी को खाली कराया गया, डॉग स्क्वायड और बम डिस्पोजल स्क्वायड ने जांच की। बॉक्स में शादियों में आतिशबाजी के लिए इस्तेमाल होने वाला फायर वर्क मिला है, यह पता लगाया जा रहा है कि यह किसने मंगाया था कोई साजिश तो नहीं थी।