मथुरा में आगरा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार 4 लोगों को कुचल दिया। हादसे में मां-बेटी और नातिन की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक चलाने वाला बेटा भी गंभीर रूप से घायल हो गया। चारों लोग एक ही बाइक पर सवार थे। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से भाग निकला। आसपास के लोगों ने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। ट्रक को कब्जे में ले लिया। मामला फरह थाना क्षेत्र का है। अस्पताल से लौट रहे थे चारों लोग
हादसे का शिकार हुआ परिवार आगरा के साधनखेड़ा गांव का रहने वाला है। यह इलाका अछनेरा में पड़ता है। हादसे में गुड्डी (50), उनकी बेटी रुखसार (18) और डेढ़ साल की नातिन माही की मौत हुई। बाइक चला रहा गुड्डी का बेटा इवराइल गंभीर रूप से घायल हो गया। गुड्डी के छोटे बेटे इलियास ने बताया- मेरे बड़े भाई इवराइल की पत्नी अर्शी की डिलीवरी हुई है। उनको 3 बेटियों के बाद बेटा हुआ है। डिलीवरी सीजेरियन हुई थी। उन्हें फरह के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। परिवार में बेटे के जन्म से खुशी का माहौल था, जो कुछ ही घंटों में मातम में बदल गया। सोमवार सुबह इवराइल मां गुड्डी, बहन रुखसार और छोटी भांजी माही को बाइक से अस्पताल लेकर आया था। जिससे नवजात बच्चे और भाभी की देखभाल की जा सके। शाम करीब पांच बजे इवराइल तीनों को बाइक पर बैठाकर अपने गांव साधनखेड़ा लौट रहा था। टक्कर इतनी तेज, उछलकर दूसरी तरफ गिरे
इलियास ने बताया- चारों लोग अस्पताल से कुछ ही दूर पहुंचे थे, तभी तेज स्पीड से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इससे मां, बहन और भांजी उछलकर सड़क पर जा गिरे। इसके बाद ट्रक ने उन्हें रौंदता हुआ निकल गया। सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। घायल इवराइल को एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी है। 24 घंटे में 3 हादसे, 9 की मौत पहला हादसा- रविवार शाम को मथुरा में तीन चचेरे भाइयों की नहर में डूबकर मौत हो गई। तीनों एक बाइक से बहन की सगाई में जा रहे थे। रास्ते में उनकी बाइक राधाकुंड नहर के पास बेकाबू हो गई। इसके चलते वे बाइक समेत नहर में जा गिरे। स्थानीय गोताखोर नहर में कूदे। लेकिन, तेज बहाव और गहराई के चलते तीनों पानी में डूब गए। हादसा गोवर्धन थाना क्षेत्र में हुआ। यहां पढ़ें पूरी खबर दूसरा हादसा- सोमवार सुबह मथुरा में तेज रफ्तार ब्रेजा कार ट्रैक्टर में घुस गई। हादसे में 3 दोस्तों की मौत हो गई, जबकि एक घायल है। सभी शाहजहांपुर से बांके बिहारी के दर्शन करने वृंदावन जा रहे थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से पिचक गया। आगे बैठे दोनों युवकों का शव सीट से चिपक गए। यहां पढ़ें पूरी खबर ————————– ये खबर भी पढ़ें 13 साल बड़ी गर्लफ्रेंड ने इंजीनियर का गला काटा, लखनऊ में पुलिस को फोन कर बुलाया लखनऊ में 13 साल बड़ी गर्लफ्रेंड ने इंजीनियर प्रेमी की गला काटकर हत्या कर दी। दोनों लिव-इन में रहते थे। महिला के साथ उसकी 18 और 14 साल की 2 बेटियां भी रहती थीं। मर्डर करने के बाद करीब 10 घंटे तक महिला अपनी दोनों बेटियों के साथ दूसरे कमरे में बैठी रही। यहां पढ़ें पूरी खबर
हादसे का शिकार हुआ परिवार आगरा के साधनखेड़ा गांव का रहने वाला है। यह इलाका अछनेरा में पड़ता है। हादसे में गुड्डी (50), उनकी बेटी रुखसार (18) और डेढ़ साल की नातिन माही की मौत हुई। बाइक चला रहा गुड्डी का बेटा इवराइल गंभीर रूप से घायल हो गया। गुड्डी के छोटे बेटे इलियास ने बताया- मेरे बड़े भाई इवराइल की पत्नी अर्शी की डिलीवरी हुई है। उनको 3 बेटियों के बाद बेटा हुआ है। डिलीवरी सीजेरियन हुई थी। उन्हें फरह के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। परिवार में बेटे के जन्म से खुशी का माहौल था, जो कुछ ही घंटों में मातम में बदल गया। सोमवार सुबह इवराइल मां गुड्डी, बहन रुखसार और छोटी भांजी माही को बाइक से अस्पताल लेकर आया था। जिससे नवजात बच्चे और भाभी की देखभाल की जा सके। शाम करीब पांच बजे इवराइल तीनों को बाइक पर बैठाकर अपने गांव साधनखेड़ा लौट रहा था। टक्कर इतनी तेज, उछलकर दूसरी तरफ गिरे
इलियास ने बताया- चारों लोग अस्पताल से कुछ ही दूर पहुंचे थे, तभी तेज स्पीड से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इससे मां, बहन और भांजी उछलकर सड़क पर जा गिरे। इसके बाद ट्रक ने उन्हें रौंदता हुआ निकल गया। सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। घायल इवराइल को एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी है। 24 घंटे में 3 हादसे, 9 की मौत पहला हादसा- रविवार शाम को मथुरा में तीन चचेरे भाइयों की नहर में डूबकर मौत हो गई। तीनों एक बाइक से बहन की सगाई में जा रहे थे। रास्ते में उनकी बाइक राधाकुंड नहर के पास बेकाबू हो गई। इसके चलते वे बाइक समेत नहर में जा गिरे। स्थानीय गोताखोर नहर में कूदे। लेकिन, तेज बहाव और गहराई के चलते तीनों पानी में डूब गए। हादसा गोवर्धन थाना क्षेत्र में हुआ। यहां पढ़ें पूरी खबर दूसरा हादसा- सोमवार सुबह मथुरा में तेज रफ्तार ब्रेजा कार ट्रैक्टर में घुस गई। हादसे में 3 दोस्तों की मौत हो गई, जबकि एक घायल है। सभी शाहजहांपुर से बांके बिहारी के दर्शन करने वृंदावन जा रहे थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से पिचक गया। आगे बैठे दोनों युवकों का शव सीट से चिपक गए। यहां पढ़ें पूरी खबर ————————– ये खबर भी पढ़ें 13 साल बड़ी गर्लफ्रेंड ने इंजीनियर का गला काटा, लखनऊ में पुलिस को फोन कर बुलाया लखनऊ में 13 साल बड़ी गर्लफ्रेंड ने इंजीनियर प्रेमी की गला काटकर हत्या कर दी। दोनों लिव-इन में रहते थे। महिला के साथ उसकी 18 और 14 साल की 2 बेटियां भी रहती थीं। मर्डर करने के बाद करीब 10 घंटे तक महिला अपनी दोनों बेटियों के साथ दूसरे कमरे में बैठी रही। यहां पढ़ें पूरी खबर