आगरा में बेकाबू कार ने डिलीवरी बॉय समेत 8 लोगों को रौंद दिया। हादसे में 5 की मौत हो गई, जबकि 2 गंभीर और एक को हल्की चोट आई है। शुक्रवार रात हुए हादसे में तेज रफ्तार कार ने सबसे पहले जोमैटो डिलीवरी बॉय को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि डिलीवरी बॉय की मौके पर मौत हो गई। जहां घटना हुई वहीं पास में ही पुलिस चेकिंग कर रही थी। यह देखकर कार चला रहा अंशुल नाम घबरा गया। वहां से भागने के लिए उसने कार की स्पीड बढ़ाकर 100 से ज्यादा कर ली। कार चालक ने 400 मीटर के दायरे में दो जगहों पर 7 लोगों को और रौंद दिया। इसमें 4 की जान चली गई। यानी, हिट एंड रन के चक्कर में अंशुल ने 4 लोगों को और मार डाला। इसके बाद कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे के बाद लोगों ने कार चालक अंशुल को पकड़ लिया और पीट दिया। भीड़ ने हंगामा शुरू कर दिया। बवाल की सूचना पर कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस ने जैसे-तैसे भीड़ से अंशुल को बचाया और थाने लेकर आई। घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया। कार के नीचे एक युवक फंसा हुआ था, जिसे काफी मशक्कत के बाद निकाला गया। हादसा शुक्रवार रात न्यू आगरा थाने से कुछ ही दूरी पर नगला पुरी में हुआ। हादसे की 4 तस्वीरें… विस्तार से पढ़िए….तीनों हादसे पहली टक्कर: कार ने जोमैटो डिलीवरी बॉय की बाइक को टक्कर मारी। टक्कर इतनी तेज थी कि डिलीवरी बॉय भानुप्रताप उछलकर दूर गिरा। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अंशुल ने उसे बचाने की बजाए गाड़ी से बाहर नहीं निकला और भीड़ से बचने के लिए कार को वहां से भगा दिया। लोग चिल्लाए तो उसने कार की स्पीड बढ़ा दी। दूसरी टक्कर: कार बमुश्किल 200 मीटर चल पाई थी। स्पीड 100 से ज्यादा की थी। तभी शराब ठेके के पास भीड़ लगी हुई थी। घबराहट में अंशुल ने कार की स्पीड धीमी नहीं की। कार ने यहां 4 लोगों को रौंद दिया। इनके नाम बबली, उसका बेटा गोलू, कमल और उसके दोस्त कृष हैं। हादसे में बबली (40), कमल और कृष (20) की मौत हो गई। तीसरी टक्कर: दो जगह टक्कर मारने के बाद भी अंशुल ने कार नहीं रोकी। करीब 100-200 मीटर की दूरी पर कार डिवाइडर से टकराकर तीन बार पलटी खाते हुए वहां बैठे लोगों पर गिरी। जहां कार पलटी उसके सामने कालीचरण नाम के व्यक्ति का घर था। कालीचरण के पिता की एक दिन पहले मौत हुई थी। रिश्तेदार और पड़ोसी घर के बाहर बैठे हुए थे। कार ने घर के बाहर बैठे 3 लोगों को रौंद दिया। इनके नाम राहुल, वीरेंद्र और राहगीर बंटेश हैं। हादसे में बंटेश की मौत हो गई। जबकि, वीरेंद्र की हालत गंभीर है। वहीं, राहुल को हल्की चोट लगी है। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया मैं शाम 8 बजे अपनी गाड़ी के पास खड़ा था, तभी देखा कि चौराहे पर एक कार बहुत तेज रफ्तार से आई। 3 पलटी खाते हुए पलट गई। इसमें 3 लोग दब गए। एक की मौत हो गई। एयरबैग खुलने से चालक की जान बची
पुलिस ने बताया कि अंशुल गुप्ता दयालबाग का रहने वाला है। लोगों का कहना है कि वह नशे में था। गनीमत रही कि कार पलटने पर एयरबैग खुल गए, जिससे उसे चोट नहीं आई। हादसे के बाद आसपास के लोग भारी संख्या में जुट गए।भीड़ ने कार का दरवाजा खोलकर आरोपी को बाहर निकाला और उसकी पिटाई की। गुस्साई भीड़ का हंगामा, कई थानों को फोर्स पहुंची
हादसे और हंगामे की सूचना पर कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। सबसे पहले एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने 5 लोगों को मृत घोषित किया। अफसरों ने किसी तरह भीड़ को शांत कर आरोपी ड्राइवर को थाने ले जाकर पूछताछ की। हादसे में मारी गई बबली की बेटी गुनगुन का रो-रोकर बुरा हाल है। उसने कहा, “हादसे में मेरी मां की जान चली गई। मेरे तीन छोटे भाई हैं, अब उनका ख्याल कौन रखेगा?” ———————— ये खबर भी पढ़ें… इकलौते बेटे की हत्या की, बहू को भी गोली मारी:मुजफ्फरनगर में देखभाल नहीं करने पर नाराज था, आरोपी पिता हिरासत में मुजफ्फरनगर में पिता ने इकलौते बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। बहू को भी गोली मारी है। उसका इलाज चल रहा है। SSP संजय कुमार ने बताया कि देखभाल नहीं करने को लेकर पिता का अक्सर बहू-बेटे से विवाद होता था। शुक्रवार को भी इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। पढे़ं पूरी खबर…
पुलिस ने बताया कि अंशुल गुप्ता दयालबाग का रहने वाला है। लोगों का कहना है कि वह नशे में था। गनीमत रही कि कार पलटने पर एयरबैग खुल गए, जिससे उसे चोट नहीं आई। हादसे के बाद आसपास के लोग भारी संख्या में जुट गए।भीड़ ने कार का दरवाजा खोलकर आरोपी को बाहर निकाला और उसकी पिटाई की। गुस्साई भीड़ का हंगामा, कई थानों को फोर्स पहुंची
हादसे और हंगामे की सूचना पर कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। सबसे पहले एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने 5 लोगों को मृत घोषित किया। अफसरों ने किसी तरह भीड़ को शांत कर आरोपी ड्राइवर को थाने ले जाकर पूछताछ की। हादसे में मारी गई बबली की बेटी गुनगुन का रो-रोकर बुरा हाल है। उसने कहा, “हादसे में मेरी मां की जान चली गई। मेरे तीन छोटे भाई हैं, अब उनका ख्याल कौन रखेगा?” ———————— ये खबर भी पढ़ें… इकलौते बेटे की हत्या की, बहू को भी गोली मारी:मुजफ्फरनगर में देखभाल नहीं करने पर नाराज था, आरोपी पिता हिरासत में मुजफ्फरनगर में पिता ने इकलौते बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। बहू को भी गोली मारी है। उसका इलाज चल रहा है। SSP संजय कुमार ने बताया कि देखभाल नहीं करने को लेकर पिता का अक्सर बहू-बेटे से विवाद होता था। शुक्रवार को भी इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। पढे़ं पूरी खबर…