आगरा में कैब ड्राइवर से कहा- जय श्रीराम बोलो:बुजुर्ग ने मना किया, तो बोले- तीन दिन बाद बोलेगा

आगरा में मुस्लिम कैब ड्राइवर से जय श्री राम बोलने को कहा गया। इस पर कैब ड्राइवर ने जवाब दिया- क्यों बोलूं, आज कोई स्पेशल दिन है। तब वीडियो बनाने वाले शख्स ने कहा- तीन दिन में बोलेगा जय श्री राम। इसका वीडियो भी सामने आया है। जिसके कैप्शन में लिखा है- यह है असली आतंकवाद। मामला सोमवार का ताजमहल के पास मेट्रो पार्किंग का है। कैब ड्राइवर ने मंगलवार को थाना ताजगंज में शिकायत दी है। पुलिस युवकों की पहचान की कोशिश कर रही है। अब पढ़िए पूरा मामला… कैब ड्राइवर रहीस ​​​​​​शिवनगर के रहने वाले हैं। सोमवार को वह ताजमहल के पास मेट्रो पार्किग में अपनी गाड़ी लगा रहे थे। तभी दो युवक उनके पास आए। उनसे जबरदस्ती जय श्री राम बोलने के लिए कहने लगे। पहले तो रहीस ने उन लोगों की बात पर ध्यान नहीं दिया। गाड़ी आगे बढ़ाने लगे। तभी दोनों युवकों ने फिर से उनसे जय श्री राम बोलने के लिए कहा। इस पर रहीस ने मना कर दिया। दोनों युवकों ने रहीस को धमकी दी। कहा- तीन दिन में बोलेगा जय श्री राम। दोनों युवकों ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बनाया। रहीस ने बताया- सोमवार को मैं ताजमहल मेट्रो स्टेशन की पार्किंग में अपनी गाड़ी लगा रहा था। कार लगाने के लिए उसे बैक कर रहा था। आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से मैं केरल के पर्यटकों को लेकर आया था। पार्किंग के लोग आए, तो दोनों युवक भाग गए
तभी दो नौजवान मेरे पास पहुंचे। उन लोगों ने पूछा कि वीडियो बनाते हो। मैंने कहा- नहीं बेटा। इस पर वह बोले- बोलना एक बार जय श्री राम। मैंने कहा- आज क्या मौका है जय श्री राम बोलने का। तब उन्होंने कहा- नहीं बोलेगा, अब तो वक्त है जय श्री राम बोलने का। मैंने कहा- जाओ अपना काम करो। इस पर वह बोले कि तीन दिन में बोलेगा जय श्री राम। इतने में वह दोनों मेरे पास आने लगे। पार्किंग में खड़े बाकी के ड्राइवर मेरे पास आए तो वो दोनों भाग गए। रहीस ने आज परिजनों के साथ थाना ताजगंज में शिकायत दी है। पुलिस ने जाकर घटनास्थल पर जानकारी की। कैमरे चेक किए। इस घटना के बारे में एसीपी ताज सुरक्षा पीयूष कांत राय का कहना है कि शिकायत प्राप्त हुई है। युवकों को पहचान की कोशिश की जा रही है। ————————- ये खबर भी पढ़ें…. हर्ष-फायरिंग में युवती की मौत, घोड़ी से उतरकर दूल्हा भागा:शादी में भी नहीं पहुंचा; मेरठ में छत से बारात देख रही थी मेरठ की एक बारात में हर्ष फायरिंग में युवती को गोली लगने से मौत हो गई। वह छत पर खड़ी होकर बारात देख रही थी। बारात में भगदड़ मच गई। दूल्हे को घोड़ी से उतरकर भागना पड़ा। वह शादीस्थल तक पहुंचा तो पीछे से पुलिस पहुंच गई। वहां से पीछे के रास्ते से फरार हो गया। पढ़ें पूरी खबर…