यूपी में गुरुवार को 20 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई। आगरा में सड़कें स्विमिंग पूल बन गईं। बैलगाड़ी डूब गई। हमीरपुर में यमुना-बेतवा नदी खतरे के निशान को पार कर गई। यहां प्रशासन ने मुनादी कराई। गाजियाबाद में 30 फीट जमीन धंस गई और 5 कारें मलबे में समा गईं। VIDEO में देखिए प्रदेश में कहां राहत और कहां आफत की बारिश हुई…