आगरा मेडिकल कॉलेज में सीनियर्स ने की छात्र से रैगिंग:विरोध करने पर पीटा और जान से मारने की दी धमकी, 4 पर FIR

सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज (एसएनएमसी) में रैगिंग का एक गंभीर मामला सामने आया है। एमबीबीएस 2023 बैच के एक छात्र के साथ सीनियर छात्रों द्वारा रैगिंग, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप है। पीड़ित छात्र की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना सामने आने के बाद मेडिकल कॉलेज परिसर में हड़कंप मच गया है। पुलिस और कॉलेज प्रशासन पूरे मामले की जांच कर रहा है। अब जानिए पूरा मामला… गाड़ी पार्किंग में की रैगिंग
हाथरस निवासी पीड़ित छात्र रामकुमार पुत्र कालीचरण सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज (एसएनएमसी) में एमबीबीएस 2023 बैच का स्टूडेंट है। रामकुमार ने बताया- 1 जनवरी 2026 की रात करीब 9:15 बजे वह एसएनएमसी अस्पताल परिसर के छात्रावास की पार्किंग में अपनी गाड़ी खड़ी करने गया था। इसी दौरान वहां मौजूद सीनियर छात्र सूरज चौधरी, रितुराज जाटव, गौतम बडेरिया और विवेक ने मुझे रोक लिया और मेरे साथ रैगिंग करने लगे। जब मैंने रैगिंग देने से इनकार कर दिया, तो सीनियर्स ने मेरे साथ गाली-गलौज शुरू कर दी और मारपीट करने लगे। स्थिति बिगड़ते देख मैंने अपने भाई लखन को फोन कर मौके पर बुलाया, लेकिन सीनियर्स ने मेरे भाई के साथ भी मारपीट की। इतना ही नहीं सीनियर्स ने मुझे और मेरे भाई को जान से मारने की धमकी भी दी। इससे मैं और मेरा परिवार काफी डरा हुआ है। इसके बाद मैंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने दर्ज किया केस
पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर नामजद छात्रों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और सबूतों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कॉलेज प्रशासन की प्रतिक्रिया वहीं, कॉलेज प्रशासन का कहना है कि हमें रैंगिग की जानकारी मिली है। इस पूरे मामले की आंतरिक जांच कराई जा रही है। —————- ये भी पढ़ें- ‘योगीजी आपने कहा था- पुलिस भर्ती में उम्र छूट मिलेगी’:ब्राह्मण विधायक ने याद दिलाया वादा, कई मंत्री और MLA ने लिखे लेटर यूपी पुलिस में 32,679 पदों पर निकली भर्ती में एज लिमिट (आयु सीमा) विवाद अब सरकार की गले की फांस बनता जा रहा है। अभ्यर्थियों के बाद अब एज लिमिट बढ़ाए जाने की मांग सरकार के भीतर से उठने लगी है। पढ़िए पूरी खबर…