आग में लिपटा बच्चा 100 मीटर तक भागा, VIDEO:अलीगढ़ में खेलते-खेलते अलाव में डाली पेट्रोल की बोतल, धमाके के बाद झुलसा

यूपी के अलीगढ़ में रविवार रात एक बच्चा आग की लपटों में घिरा हुआ गली में 100 मीटर तक भागता रहा। उसकी चीख सुनकर आसपास के लाग दौड़े। लोगों ने पहले उसके कपड़े फाड़कर फेंक दिए। फिर अपने कपड़ों से उसकी आग बुझाई। बच्चा दर्द से कराहता रहा। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया। इलाज के बाद उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। दरअसल, कड़ाके सर्दी की वजह से थाना रोरावर क्षेत्र के मोहल्ला माबूद नगर में गली के कोने पर कुछ लोगों ने लाव जलाया था। काफी देर तक लोग वहां अलाव तापते रहे। बाद में जाते समय वो आग बुझाना भूल गए। पास में आग सुलगाने के लिए रखी एक पेट्रोल की बोतल भी पड़ी रह गई। तभी गली में दो मासूम बच्चे खेलते-खेलते अलाव तक पहुंच गए। उन्होंने खेल-खेल में पेट्रोल की बोतल उठाई और अलाव पर रख दिया। इस दौरान तेज धमाका हुआ और बच्चा आग की चपेट में आ गया। देखते ही देखते बच्चा आग की लपटों में घिर गया। आग का गोला बना बच्चा जान बचाने के लिए भागने लगा। वह गली में करीब 100 मीटर तक चीखता हुआ भागा। तभी आसपास के लोगों ने उसे पकड़ लिया और आग बुझाकर उसे अस्पताल ले गए। घटना का पूरा मंजर पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। सबसे पहले दो तस्वीरें देखिए… अब सिलसिलेवार तरीके से पूरा मामला पढ़िए… लापरवाही बनी हादसे की वजह
इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें आग से लिपटा बच्चा गली में भागता हुआ दिखाई दे रहा है। स्थानीय लोगों ने इस घटना पर नाराजगी जताई है। उन्होंने सड़क या खुले में अलाव जलाने वाले लोगों पर कार्रवाई की मांग की है। ——————— ये खबर भी पढ़िए… गाजियाबाद में बंदूक की नोक पर गार्ड की पिटाई, VIDEO:पहले लात-घूसों से पीटा, फिर घसीटते हुए लाए और स्कॉर्पियो में डाल दिया गाजियाबाद में रविवार सुबह एक गार्ड को 7 लोगों ने बेरहमी से पीटा। ब्लैक स्कार्पियों से आए युवक सोसाइटी में जाने लगे। गार्ड ने रोका तो वह गुस्सा हो गए। गाड़ी से उतरकर पहले गार्ड की कनपटी पर पिस्टल सटाई। फिर लात-घूसों से उन्हें पीटने लगे। पिस्टल की बट से भी गार्ड पर हमला किया। इसके बाद उसे घसीटते हुए गाड़ी में डाल दिया। गाड़ी के अंदर भी जमकर पीटा। घटना क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र की GH-7 सोसाइटी की है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। पढ़ें पूरी खबर…