आज नो पेपर डे, पढ़िए कानपुर की 5 बड़ी खबरें:IIT स्टूडेंट का सुसाइड, जिम ट्रेनर पर रेप का आरोप; इंडिया ए-ऑस्ट्रेलिया ए टीम का दूसरा मुकाबला

आज 3 अक्टूबर है। कानपुर में नो पेपर डे है। इसलिए दैनिक भास्कर आपके लिए शहर की प्रमुख 5 खबरों को लेकर आया है- ‘फल की रेहड़ी लगा बच्चे को बनाया था आईआईटीयन’:कानपुर में स्टूडेंट के सुसाइड पर ताऊ बोले- डेडबॉडी के साथ, टूटे सपने लेकर जा रहे
वह बहुत ही शांत स्वभाव का बच्चा था, ज़्यादा किसी से बात नहीं करता था। दो दिन बाद IIT प्रबंधन का फोन आया कि बच्चे ने आत्महत्या कर ली है। अब मैं धीरज की डेडबॉडी के साथ उसके और परिवार के टूटे सपने लेकर जा रहा हूं। यह बातें IIT कानपुर में सुसाइड करने वाले बीटेक छात्र धीरज सैनी के ताऊ सत्येंद्र ने कही। हरियाणा से कानपुर पहुंचे ताऊ ने बताया कि 3 दिन पहले चाचा संदीप ने धीरज को फोन किया था, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। जिसके बाद हम लोगों ने उसके दोस्तों को फोन किया। लेकिन कोई जानकारी नहीं हुई। कल IIT प्रबंधन का फोन आया कि बेटे ने सुसाइड कर लिया है। यह कहकर वह फफक पड़े। बोले- धीरज के चाचा संदीप सुबह चार बजे से फल की रेहड़ी लगाकर बच्चे की पढ़ाई का खर्च उठाते थे। हम लोगों ने सोचा था अब परिवार की गरीबी दूर हो जाएगी। पढे़ं पूरी खबर…. शादी का झांसा देकर जिम ट्रेनर पर रेप का आरोप:अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर हड़पे 3.50 लाख
कानपुर में युवती ने जिम ट्रेनर पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। युवती ने अश्लील फोटो-वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया और 3.50 लाख रुपए वसूल लिए। पीड़िता ने इस संबंध में एसीपी कर्नलगंज कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है। पूरा मामला कोहना थाना क्षेत्र का है। पीड़िता के अनुसार, उसकी मुलाकात काकादेव क्षेत्र निवासी एक युवक से जिम में हुई थी। दोनों के बीच दोस्ती हुई और युवक ने उसे शादी का भरोसा दिलाया। युवती का आरोप है कि एक दिन वह युवक उसे पीरोड स्थित एक होटल में ले गया, जहां कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे बेहोश कर दिया गया और उसके साथ दुष्कर्म किया गया। पढ़ें पूरी खबर… आज इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए टीम का दूसरा मुकाबला
ग्रीनपार्क स्टेडियम एक बार फिर रोमांचक क्रिकेट मुकाबले का गवाह बनने जा रहा है। इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच शुक्रवार, 3 अक्टूबर को यहीं खेला जाएगा। इस अहम मुकाबले के लिए इंडिया ए टीम को नई मजबूती मिली है। ओपनर अभिषेक शर्मा और तेज गेंदबाज हर्षित राणा गुरुवार को कानपुर पहुंच गए हैं और कल होने वाले मैच में टीम का हिस्सा बनेंगे। गुरुवार को हालांकि दोनों टीमों के खिलाड़ियों को अभ्यास करने का मौका नहीं मिला। सुबह हुई तेज बारिश के चलते पूरा ग्राउंड कवर से ढका रहा। मैदान की स्थिति को देखते हुए दोनों टीमों के मैनेजरों ने संयुक्त निर्णय लिया कि अभ्यास सत्र रद्द किया जाए। इस कारण खिलाड़ी होटल में ही रहे और अब सीधे मैच के दिन मैदान पर उतरेंगे। पढ़ें पूरी खबर… कानपुर में जहर खुरानों ने बुजुर्ग को बनाया शिकार, मौत, बेटे की सगाई में शामिल होने के लिए बांदा जा रहे थे
लखनऊ से बेटे की सगाई में शामिल होने के लिए बांदा जा रहे एक बुजुर्ग को जहर खुरानों ने अपना शिकार बना लिया। आरोपी उन्हें चकेरी थाना क्षेत्र में सड़क किनारे बेसुध हालत में फेंककर फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने उन्हें हैलट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बांदा जिले के सौता सेवड़ा गांव निवासी विजय करन वर्मा लखनऊ के एक निजी विद्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर कार्यरत थे। उनके परिवार में पत्नी रानी और दो बेटे, अमर व अमन हैं। बड़े बेटे अमर ने बताया कि 28 सितंबर को उसकी सगाई थी, जिसमें शामिल होने के लिए उसके पिता 25 सितंबर को लखनऊ से कपड़े व अन्य सामान लेकर गांव के लिए रवाना हुए थे। पढ़ें पूरी खबर… कानपुर में 15 फीट अजगर ने मोर को निगला, ग्रामीणों में दहशत कानपुर के नरवल तहसील के डोमनपुर स्थित कपूर फॉर्म के खेतों में एक 15 फीट लंबा अजगर ने राष्ट्रीय पक्षी मोर को निगल लिया। इस घटना का वीडियो सामने आया है। स्थानीय किसान बृजेश कुमार ने बताया कि वह सुबह खेत में चारा लेने गए थे, तभी उन्होंने अजगर को मोर निगलते हुए देखा और तुरंत सुरक्षित दूरी पर हट गए। अजगर काफी देर तक मोर को निगलता रहा। ग्रामीणों ने दूर से उसे हटाने की कोशिश की, लेकिन उसकी तेज फुफकार के कारण कोई पास नहीं जा सका। ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग की टीम को सूचना दी। उनका कहना है कि अजगर अन्य लोगों के लिए भी खतरनाक हो सकता है, इसलिए इसका रेस्क्यू करना बेहद आवश्यक है। वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र के किसानों और ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। पढ़ें पूरी खबर…