आज नो पेपर डे, पढ़िए गोरखपुर की 5 बड़ी खबरें:PWD के असिस्टेंट इंजीनियर की मौत, ‘आई-लव मोहम्मद के जवाब में लगे आई-लव योगी-बुलडोजर’ के पोस्टर

आज 3 अक्टूबर है। गोरखपुर में नो पेपर डे है। इसलिए दैनिक भास्कर आपके लिए शहर की प्रमुख 5 खबरों को लेकर आया है- योगी बोले- रवि किशन को रामलीला में रोल नहीं मिला, गोरखपुर में चुटकी ली; श्रीराम का राजतिलक किया; संतों की अदालत लगाई गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने विजयादशमी पर गुरुवार को शोभायात्रा निकाली। वे बुलेटप्रूफ गाड़ी में सवार हुए। यात्रा गोरक्षनाथ मंदिर से शुरू हुई, जो डेढ़ किमी दूर रामलीला मैदान तक गई। मुख्यमंत्री ने रामलीला मैदान के मंच पर प्रभु श्रीराम का राजतिलक किया। सीएम ने यहां गोरखपुर सांसद रवि किशन की चुटकी ली। सीएम ने कहा, रवि किशन को इस रामलीला में कोई रोल नहीं मिल पाया। कालीबाड़ी के महंत रविन्द्र दास ने मारीच की भूमिका निभाई। सीएम ने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा। कहा, राम साक्षात धर्म हैं। यह राम-रावण का युद्ध नहीं था। केवल त्रेता युग का नहीं था। हर काल, परिस्थिति का युद्ध था। समय बदल जाता है, लेकिन चुनौतियां रहती हैं। नाम और परिस्थितियां बदल गई होंगी, उस तरह के पात्र आज भी हैं। पढ़िए पूरी खबर… PWD के असिस्टेंट इंजीनियर की मौत, प्रयागराज में सिक्स लेन ब्रिज से नीचे गिरने से मौत, स्वीडन से बेटे के आने का इंतजार प्रयागराज में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के असिस्टेंट इंजीनियर की मौत हो गई। गोरखपुर में तैनात 59 वर्षीय इंजीनियर संदिग्ध परिस्थितियों में फाफामऊ के निर्माणाधीन सिक्स लेन ब्रिज से नीचे गिर गए। उन्हें बेली अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान करीब दो घंटे बाद उन्होंने दम तोड़ दिया। मूल रूप से मध्य प्रदेश के सतना जिले के थाना रामपुर बघेलान के तपा गांव निवासी मिथिलेश पयासी बीते 25 सालों से प्रयागराज में रह रहे थे। बुधवार को ही वह गोरखपुर से छुट्टी लेकर घर आए थे। परिजनों के मुताबिक गुरुवार सुबह करीब 8:30 बजे वह टहलने निकले थे। लगभग आधे घंटे बाद सूचना मिली कि वह कलश चौराहे के पास बने सिक्स लेन ब्रिज से नीचे गिर गए। पढ़िए पूरी खबर… ‘आई-लव मोहम्मद के जवाब में लगे आई-लव योगी-बुलडोजर’ के पोस्टर, रुक-रुककर देख रहे लोग, वायरल हो रहा VIDEO… उत्तर प्रदेश में हाल ही में हुए “आई लव मोहम्मद” विवाद के बाद अब गोरखपुर में एक नया पोस्टर लोगों का ध्यान खींच रहा है। यह पोस्टर गोरखपुर विश्वविद्यालय के ठीक सामने पंत पार्क के गेट पर लगाया गया है। पोस्टर पर बड़े अक्षरों में “आई लव गोरखपुर, आई लव योगी आदित्यनाथ जी, आई लव बुलडोजर” लिखा है। पार्क में एंट्री करने का यही एक रास्ता है, इसलिए यहां से आने-जाने वाले लोग इसे देखकर चर्चा कर रहे हैं। पढ़िए पूरी खबर… गोरखपुर-गुवाहाटी और जम्मूतवी रूट की ट्रेन फिर से शुरू:त्योहारों से पहले राहत, यात्रा से पहले जान लें ट्रेन का शेड्यूल पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा और बढ़ती मांग को देखते हुए उन ट्रेनों का संचालन पुनः शुरू कर दिया है जिन्हें पहले रद्द कर दिया गया था। अब ये ट्रेनें अपने पूर्व निर्धारित समय और स्टेशनों पर नियमित रूप से चलेंगी। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले अपने-अपने टिकट और समय की जानकारी अवश्य जांच लें। इन ट्रेनों के शुरू होने से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी, खासकर त्योहारी सीजन में जब यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है। पढ़िए पूरी खबर… गोरखपुर के 2 बदमाशों पर गैंगस्टर की FIR:महिलाओं से छीन लेते हैं पर्स-मोबाइल, एक ही दिन 2 लूट कर दी थी चुनौती गोरखपुर के गोरखनाथ थाने में 2 बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज की गई है। दोनों बदमाशों के निशाने पर महिलाएं रहती हैं। सुनसान जगह पर अकेला देख महिला का पर्स, मोबाइल छीनकर भाग जाते हैं। दोनों ही बदमाशों का लंबा आपराधिक इतिहास है। जिले के कई थानों में लूट, छिनैती का मुकदमा दर्ज है। बदमाशों ने दो माह पहले एक ही दिन में 2 थाना क्षेत्र में महिलाओं से लूट कर पुलिस को टेंशन में डाल दिया था। गोरखनाथ थाना प्रभारी शशि भूषण राय ने शाहपुर थाना क्षेत्र के बिछिया निवासी गैंग लीडर अमन कुमार भारती और उसके गिरोह के सदस्य कैंट क्षेत्र के मोहद्दीपुर निवासी तरुण राय के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज कराया है। पढ़िए पूरी खबर…