आज सावन का पहला दिन, गंगाजल लेने निकले शिवभक्त:CM योगी ने रुद्राभिषेक किया, बाबा विश्वनाथ के दर्शन सिर्फ 1 सेकेंड मिल रहे; ललिता घाट से एंट्री बंद

आज सावन का पहला दिन है। यूपी के शिव मंदिरों में शिवभक्तों की कतार लगी है। काशी में सुबह से शिव भक्त गंगा में स्नान कर रहे हैं। काशी विश्वनाथ धाम में मंगल आरती के साथ दर्शन पूजन का सिलसिला जारी है। बनारस में गोदौलिया नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है। वहीं गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में CM योगी आदित्यनाथ ने हवन-पूजन के साथ रुद्राभिषेक किया। अयोध्या के क्षीरेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की कतार लगी है। जबकि गोरखपुर के झारखंडी महादेव शिव मंदिर में सुबह से ही जलाभिषेक को भक्त पहुंच रहे हैं। हर-हर महादेव के जयकारों से मंदिर परिसर गूंज रहे हैं। पहला सोमवार 14 जुलाई को है, शिव का जलाभिषेक करने के लिए वेस्ट यूपी के कांवड़िए हरिद्वार, कछला और ब्रजघाट पहुंच रहे हैं। ये कांवड़िए अपने-अपने शहरों के शिवालयों में गंगा जल अर्पित करते हैं। वहीं, काशी के बाबा विश्वनाथ का गंगा जल से अभिषेक करने के लिए शिव भक्त प्रयागराज पहुंच रहे हैं। जो कांवड़िए चल रहे हैं, उनके डीजे की ऊंचाई 12 फीट से ज्यादा नहीं हो सकती है। यूपी DGP राजीव कृष्ण ने बताया- 11 जुलाई से पूरे कांवड़ रूट की शराब की दुकानों को ढका जाएगा। दुकानें खुलेंगी, लेकिन पर्दे से ढकी रहेंगी। पूरे कांवड़ रूट की ड्रोन से निगरानी होगी। ट्रैफिक पुलिस ने नया प्लान पेश किया है, जो 10 जुलाई की रात से लागू हो जाएगा। शहर में भारी वाहनों का प्रवेश नहीं होगा। शहर में एक लेन में कांवड़िए और दूसरी लेन में छोटे वाहन चलेंगे। कांवड़ियों को शुद्ध खाद्य पदार्थ मिले, इसके लिए FSDA भी एक्टिव हुआ है। लखनऊ, मेरठ और मुजफ्फरनगर में रेस्टोरेंट, ढाबा में पहुंचकर क्यूआर कोड लगाए जा रहे है, मेटेरियल की जांच की जा रही है। यह भी आदेश हुआ है कि मांस और मदिरा की दुकानें कांवड़ रूट पर बंद रहेगी। अब जानिए दर्शन व्यवस्था कैसी है… VIP दर्शन नहीं होंगे, भोले के दरबार में सब समान दर्शन करेंगे मंदिर प्रशासन ने काशी विश्वनाथ में VIP दर्शन पर रोक लगा दी है। इस बार ये पाबंदी पूरे महीने के लिए लागू की गई है। मंदिर न्यास के CEO विश्व भूषण मिश्र ने कहा- दर्शनार्थियों से अनुरोध है कि दर्शन के लिए कतार में ही लगे। दलालों के झांसे में न पड़ेI खाली पेट लाइन में न लगें। दर्शन अवधि लम्बी हो सकती है जिससे खाली पेट रहने पर स्वस्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता हैI सावन से जुड़े अपडेट नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए