यूपी के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 4 दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा। बारिश की वजह से 6 शहरों में 8वीं तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं। इनमें बरेली, मेरठ, मुरादाबाद, हाथरस, अलीगढ़ और पीलीभीत शामिल हैं। मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश बताते हैं- अगस्त महीने में सामान्य बारिश हुई। अब मानसून अपने अंतिम चरण में है। इससे 6 सितंबर से 2-3 दिन तक जोरदार बारिश की संभावना है। सोमवार को मेरठ, गोंडा और संभल समेत यूपी के 20 से ज्यादा शहरों में बारिश हो रही है। लखनऊ में दोपहर जोरदार बारिश हुई। अलीगढ़ में झमाझम बारिश से सड़कों पर पानी भर गया। घर और दुकानों में पानी घुस गया। रामघाट रोड पर जलभराव के विरोध में बजरंग बल के कार्यकर्ताओं ने नाव चलाकर नगर निगम का विरोध किया। मुजफ्फरनगर में बारिश से सड़कें तालाब में बदल गईं। वहीं, संभल में पुलिस लाइन में तैनात हेड कॉन्स्टेबल रजनीश कुमार की नाले में डूबने से मौत हो गई। वह गणेश चतुर्थी मेले में ड्यूटी पर जा रहे थे। पीलीभीत में इतनी बारिश हुई कि जिला अस्पताल, विकास भवन, DIOS कार्यालय और थाने में पानी भर गया। ADM, SDM, सिटी मजिस्ट्रेट के घरों समेत पूरे ऑफिसर्स कॉलोनी में पानी घुस गया है। बागपत के शबगा गांव में यमुना नदी में सरकारी नलकूप बह गया। इस नलकूप से 300 बीघा जमीन की सिंचाई होती थी। 3 तस्वीरें देखिए- यूपी में कोटे से सिर्फ 2% कम बारिश
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि यूपी में इस मानसून सीजन कोटे से सिर्फ 2 फीसदी कम बारिश हुई। 1 जून से लेकर 30 अगस्त तक 575 मिमी बारिश हुई, जबकि अनुमान 588.1 मिमी था। इस बार कोटे से अधिक बारिश होगी। अगर ऐसा हुआ तो 6 साल में यह पहली बार होगा, जब प्रदेश में औसत से ज्यादा बारिश होगी। मौसम विभाग का कहना है कि सितंबर में अच्छी बारिश की संभावना बनी हुई है। प्रदेश में अगले कुछ दिनों के लिए अलर्ट भी जारी किया गया है। बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी भरी हवाओं के चलते मानसून सक्रिय होने की स्थिति है। मंगलवार को कहां होगी बारिश, जानिए अलर्ट
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि यूपी में इस मानसून सीजन कोटे से सिर्फ 2 फीसदी कम बारिश हुई। 1 जून से लेकर 30 अगस्त तक 575 मिमी बारिश हुई, जबकि अनुमान 588.1 मिमी था। इस बार कोटे से अधिक बारिश होगी। अगर ऐसा हुआ तो 6 साल में यह पहली बार होगा, जब प्रदेश में औसत से ज्यादा बारिश होगी। मौसम विभाग का कहना है कि सितंबर में अच्छी बारिश की संभावना बनी हुई है। प्रदेश में अगले कुछ दिनों के लिए अलर्ट भी जारी किया गया है। बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी भरी हवाओं के चलते मानसून सक्रिय होने की स्थिति है। मंगलवार को कहां होगी बारिश, जानिए अलर्ट