आज 26 जिलों में बारिश का अलर्ट:18 जिलों में बाढ़ जैसे हालात, अब तक 774 मकान ढह; रिहायशी इलाके में मगरमच्छ घुसा

यूपी में लगातार बारिश से 18 जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं। अब तक 774 मकान बारिश में ढह चुके हैं।मौसम विभाग ने रविवार को यूपी के 26 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में विकसित हो रहे एक और वेदर सिस्टम के असर से यूपी में 30 अगस्त से दक्षिणी जिलों से दोबारा बारिश का दौर शुरू हो गया है। रविवार तक पश्चिमी यूपी भी इस बारिश की जद में आ जाएगा। वहीं, महराजगंज के मोहनापुर गांव में शुक्रवार देर शाम कोबरा निकल आया। कोबरा को देखकर लोग भागने लगे। इसी बीच, ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। थोड़ी देर बाद वन विभाग की टीम पहुंची और कोबरा को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया। उधर, सीएम योगी ने शनिवार सुबह काशी और गाजीपुर में बाढ़ के हालातों का हवाई सर्वे किया। जौनपुर-पीलीभीत इतनी बारिश हुई है कि सड़कें तालाब बन गई हैं। इसके चलते 12वीं तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं। बहराइच में शुक्रवार रात रिहायशी इलाके में मगरमच्छ घुस गया। ग्रामीणों के मुताबिक, रात 12 बजे मगरमच्छ सड़क पर आकर बैठ गया। हम लोगों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग ने मगरमच्छ को पकड़कर सरयू नहर में छोड़ दिया। 24 घंटे में 42% कम बारिश हुई
शुक्रवार को 24 घंटे में प्रदेश के 26 जिलों में 3.5 मिमी बारिश हुई। यह औसत अनुमान 6 मिमी से 42% कम है। इस सीजन में प्रदेश में 570 मिमी बारिश हो चुकी है, जो अनुमान 583.3 मिमी से 2% कम है।