इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर से होगा हेल्थ एटीएम का संचालन:डिप्टी सीएम ने दी मंजूरी, 25 करोड़ से होगी सेंटर की स्थापना

हेल्थ एटीएम को और बेहतर तरीके से संचालन होगा। हेल्थ एटीएम के लिए एकीकृत कमांड कंट्रोल सेंटर की स्थापना की जाएगी। इसकी स्थापना के लिए प्रदेश सरकार ने 25 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि बजट को मंजूरी प्रदान कर दी गई है। हेल्थ एटीएम में लोगों की पैथोलॉजी, ब्लड प्रेशर समेत दूसरी जांच होगी। अस्पतालों में जांच के लिए मरीजों का दबाव भी कम होगा। एकीकृत कमांड कंट्रोल सेंटर से हेल्थ एटीएम की निगरानी हो सकेगी। इससे मरीजों को बेहतर जांच की सुविधाएं मिल सकेंगी। इन सुविधाओं का भी होगा इजाफा ब्रजेश पाठक ने बताया कि हरदोई के हरपालकेंद्र सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में दांतों से जुड़ी बीमारियों का आधुनिक तरीके से इलाज होगा। इसके लिए आधुनिक डेंटल चेयर एवं डेंटल, एक्स-रे मशीन की स्थापना की जाएगी। इसके लिए पांच लाख बयासी हजार चार सौ रुपये की वित्तीय स्वीकृत दी गई है।कानपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज में कार्यरत बर्न यूनिट भवन को निर्बाध बिजली उपलब्ध कराने के लिए ट्रांसफार्मर स्थापित करने को मंजूरी दी गई है। करीब 29.28 लाख रुपये की लागत से ट्रांसफार्मर की स्थापना की जाएगी। अपग्रेड होंगे पोस्टमार्टम हाउस यूपी के सात जिलों में पोस्टमार्टम हाउस अपग्रेड किए जाएंगे। इसमें कन्नौज, बस्ती, अमरोहा, सुल्तानपुर, बलिया, बुलन्दशहर और अयोध्या आधुनिक पोस्टमार्टम हाउस संचालन के लिए उच्च स्तर के उपकरणों को स्थापित की जाएगी। इसके लिए लगभग दो करोड़ पिचहत्तर लाख की प्रशाकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गयी है।