ललितपुर में इंस्टाग्राम रील के चक्कर में एक युवक की दूसरी शादी का भंडाफोड़ हो गया। युवक पत्नी को मायके छोड़ काम करने के बहाने इंदौर गया। वहां अपनी दूर की रिश्तेदार से लव मैरिज कर ली। इसके बाद उसने सोशल मीडिया पर शादी का वीडियो पोस्ट कर दिया। रील देखने के बाद पहली पत्नी पति को पहचान गई। इसके बाद अपने माता-पिता के साथ थाने पहुंची। पति और ससुरालवालों पर दो लाख रुपए दहेज मांगने का आरोप लगाया। महिला ने कहा- दहेज के लिए मेरे साथ मारपीट की जाती थी, दूसरी शादी करने की धमकी दी जाती थी। दहेज नहीं देने पर ही पति ने दूसरी शादी कर ली। मामला मड़ावरा थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़ौली कलां का है। युवक ने 27 नवंबर को दूसरी शादी की थी। पत्नी के अनुसार, पति और युवती के बीच पहले से ही फोन पर बातचीत होती थी। दोनों शादियों के तस्वीरें देखिए… अब पढ़िए पूरा मामला गढोली खुर्द गांव की रहने वाली स्वाति की शादी 4 मई, 2023 को सौरभ के साथ हुई थी। सौरभ बानपुर थाना क्षेत्र के टीकरा गांव का रहने वाला है। दोनों का घर करीब 50 किलोमीटर दूर है। दोनों से अभी कोई बच्चा नहीं है। घर में सौरभ के अलावा उसके दादा-दादी और चाचा-चाची भी रहते हैं। शादी के कुछ समय तक दोनों के बीच रिश्ता ठीक था। आरोप है कि दहेज के लिए सुसरालवाले स्वाति को परेशान करने लगे। सौरभ उसको मारता-पीटता था, दूसरी शादी करने की धमकी भी देता था। पत्नी को मायके छोड़कर काम करने इंदौर गया
13 नवंबर, 2025 को सौरभ ने स्वाति को उसके मायके पहुंचा दिया। कहा कि काम करने इंदौर जा रहा है। सौरभ इंदौर में ईंटों के बिजनेस से जुड़ा है। स्वाति ने बताया- इंदौर जाने के बाद उसने अपनी दूर की रिश्तेदार और प्रेमिका रश्मि से लव मैरिज कर ली। दोनों ने मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले के बगाज माता मंदिर में 27 नवंबर को शादी की। दोनों एक-दूसरे से काफी समय से फोन पर बात भी करते थे। रश्मि और सौरभ ने इंस्टाग्राम पर रील बनाकर पोस्ट की
दरअसल, चुपके से की गई शादी का भंडाफोड़ इंस्टाग्राम रील से हुआ। रश्मि और सौरभ ने अपनी शादी का रील बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया। रील को पहली पत्नी स्वाति के रिश्तेदार ने देखा। उन्होंने स्वाति को वह रील भेज दी। रील देखने के बाद पहली पत्नी अपने माता-पिता के साथ शिकायत लेकर थाने पहुंच गई। सौरभ के घरवालों को दूसरी शादी से एतराज नहीं
वहीं, दूसरी शादी पर सौरभ के घरवालों ने कहा- यह उसकी मर्जी है। हमें उससे कोई शिकायत नहीं है। दोनों के बीच रिश्ता अच्छा नहीं चल रहा था। वह इंदौर गया था। उसके अफेयर के बारे में हम लोगों को कुछ पता नहीं था। ससुर बोले- शिकायत करने पर हम लोगों को धमका रहे
जब स्वाति के पिता हरगोविंद अहिरवार को सौरभ की दूसरी शादी के बारे में पता चला तो वह बेटी के ससुराल पहुंच गए। हरगोविंद ने कहा कि मेरी बेटी घर पर बैठी है और आपके बेटे ने दूसरी शादी कर ली। ऐसा कोई करता है क्या? हरगोविंद ने कहा कि उन्होंने इस बार में कई बार पंचायत भी कराई। लेकिन दोनों के बीच विवाद नहीं सुलझा। बल्कि वो लोग हमें धमकी देने लगे। सौरभ की दूसरी पत्नी रश्मि के घरवालों ने कहा कि मेरी बेटी ने शादी कर ली। अब जो करना है, कर लो। उधर सौरभ के घरवालों ने कहा कि जब लड़के ने शादी कर ली, तो हम क्या कर सकते हैं। प्रभारी निरीक्षक मड़ावरा अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि महिला का ससुराल पक्ष बानपुर थाना क्षेत्र का है। आरोपी परिवार वर्तमान में मध्यप्रदेश के इंदौर में रहता है। उन लोगों को बुलाया गया है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। ………………………………. यह खबर भी पढ़ें… पति-पत्नी के बीच ‘वो’ बने इन्फ्लुएंसर शादाब:मेरठ में बोले- टेंशन में हूं, सो नहीं पा रहा; CO ने कहा- कन्ट्रोवर्सी मिली तो जेल भेजेंगे मेरठ के इन्फ्लुएंसर शादाब जकाती पति, पत्नी के बीच ‘वो’ बनकर घिर गए हैं। महिला टीम मेंबर के पति ने थाने में कहा था- मेरी पत्नी शादाब जकाती के साथ रहती है, मुझे उनसे जान का खतरा है। इंचौली थाने में उन्होंने 45 मिनट ड्रामा किया। रोते और छाती पिटते दिखे। इसके बाद सिर्फ 24 घंटे के बाद एक नया VIDEO सामने आया। इसमें शादाब के साथ इरम और उनके पति खुर्शीद दिखे। पढ़ें पूरी खबर..
13 नवंबर, 2025 को सौरभ ने स्वाति को उसके मायके पहुंचा दिया। कहा कि काम करने इंदौर जा रहा है। सौरभ इंदौर में ईंटों के बिजनेस से जुड़ा है। स्वाति ने बताया- इंदौर जाने के बाद उसने अपनी दूर की रिश्तेदार और प्रेमिका रश्मि से लव मैरिज कर ली। दोनों ने मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले के बगाज माता मंदिर में 27 नवंबर को शादी की। दोनों एक-दूसरे से काफी समय से फोन पर बात भी करते थे। रश्मि और सौरभ ने इंस्टाग्राम पर रील बनाकर पोस्ट की
दरअसल, चुपके से की गई शादी का भंडाफोड़ इंस्टाग्राम रील से हुआ। रश्मि और सौरभ ने अपनी शादी का रील बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया। रील को पहली पत्नी स्वाति के रिश्तेदार ने देखा। उन्होंने स्वाति को वह रील भेज दी। रील देखने के बाद पहली पत्नी अपने माता-पिता के साथ शिकायत लेकर थाने पहुंच गई। सौरभ के घरवालों को दूसरी शादी से एतराज नहीं
वहीं, दूसरी शादी पर सौरभ के घरवालों ने कहा- यह उसकी मर्जी है। हमें उससे कोई शिकायत नहीं है। दोनों के बीच रिश्ता अच्छा नहीं चल रहा था। वह इंदौर गया था। उसके अफेयर के बारे में हम लोगों को कुछ पता नहीं था। ससुर बोले- शिकायत करने पर हम लोगों को धमका रहे
जब स्वाति के पिता हरगोविंद अहिरवार को सौरभ की दूसरी शादी के बारे में पता चला तो वह बेटी के ससुराल पहुंच गए। हरगोविंद ने कहा कि मेरी बेटी घर पर बैठी है और आपके बेटे ने दूसरी शादी कर ली। ऐसा कोई करता है क्या? हरगोविंद ने कहा कि उन्होंने इस बार में कई बार पंचायत भी कराई। लेकिन दोनों के बीच विवाद नहीं सुलझा। बल्कि वो लोग हमें धमकी देने लगे। सौरभ की दूसरी पत्नी रश्मि के घरवालों ने कहा कि मेरी बेटी ने शादी कर ली। अब जो करना है, कर लो। उधर सौरभ के घरवालों ने कहा कि जब लड़के ने शादी कर ली, तो हम क्या कर सकते हैं। प्रभारी निरीक्षक मड़ावरा अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि महिला का ससुराल पक्ष बानपुर थाना क्षेत्र का है। आरोपी परिवार वर्तमान में मध्यप्रदेश के इंदौर में रहता है। उन लोगों को बुलाया गया है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। ………………………………. यह खबर भी पढ़ें… पति-पत्नी के बीच ‘वो’ बने इन्फ्लुएंसर शादाब:मेरठ में बोले- टेंशन में हूं, सो नहीं पा रहा; CO ने कहा- कन्ट्रोवर्सी मिली तो जेल भेजेंगे मेरठ के इन्फ्लुएंसर शादाब जकाती पति, पत्नी के बीच ‘वो’ बनकर घिर गए हैं। महिला टीम मेंबर के पति ने थाने में कहा था- मेरी पत्नी शादाब जकाती के साथ रहती है, मुझे उनसे जान का खतरा है। इंचौली थाने में उन्होंने 45 मिनट ड्रामा किया। रोते और छाती पिटते दिखे। इसके बाद सिर्फ 24 घंटे के बाद एक नया VIDEO सामने आया। इसमें शादाब के साथ इरम और उनके पति खुर्शीद दिखे। पढ़ें पूरी खबर..