इकलौते बेटे की हत्या की, बहू को भी गोली मारी:मुजफ्फरनर में केयर नहीं करने पर नाराज था, आरोपी पिता हिरासत में

मुजफ्फरनगर में पिता ने लाइसेंसी बंदूक से इकलौते बेटे की हत्या कर दी। बहू को भी गोली मारी है। उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। SSP संजय कुमार ने बताया कि आरोपी अक्सर बहू-बेटे पर देखभाल न करने का आरोप लगाता था। इसी बात को लेकर आज भी झगड़ा हुआ। गुस्से में पिता ने बेटे और बहू को गोली मार दी। फायरिंग की आवाज सुनकर पड़ोसी दौड़कर पहुंचे। दोनों को आनन-फानन में कार से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां बेटे की मौत हो गई। वारदात की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया। वारदात भोपा थाना के मोहल्ला चौक में सुबह करीब 11 बजे हुई। तस्वीरें देखिए- घायल बहू ने बताई पूरी घटना मोहल्ला चौक का रहने वाला आरोपी बृजवीर सिंह खेती-किसानी करता है। उसके पास 22 बीघा खेती है। बेटा रॉबिन हाथ बंटाता था। रॉबिन की बहन सपना है। उसकी भी शादी हो चुकी है। रॉबिन और रविता के दो बच्चे हैं- बेटा आकर्ष (16) और बेटी अक्षि (9)। जिला अस्पताल में भर्ती बहू रविता ने बताया- आज सुबह करीब 11 बजे घर में झगड़ा हुआ। थोड़ी देर बाद मेरे ससुर बृजवीर सिंह ने लाइसेंसी बंदूक निकाल ली और हम दोनों पर गोली चला दी। पहली गोली पति को लगी, उनके पेट में गोली लगी और वे जमीन पर गिर पड़े। मेरे हाथ में गोली लगी है। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। पुलिस को सूचना देकर तुरंत कार से हम दोनों को सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मेरे पति रॉबिन को मृत घोषित कर दिया। SSP मौके पर पहुंचे, फोरेंसिक ने सबूत जुटाए वारदात की सूचना पर SSP संजय कुमार पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने मौके से सबूत जुटाए। SSP ने बताया- आरोपी ने 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक से बेटे और बहू को गोली मार दी। उससे पूछताछ की जाएगी। बहू का बयान भी लिया जाएगा। मृतक के के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है…