इरफान सोलंकी 34 महीने बाद रिहा:महराजगंज जेल के बाहर विधायक पत्नी को गले लगाया, भास्कर से बोले- न्याय की जीत हुई

कानपुर से सपा के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी 34 महीने बाद आज मंगलवार शाम जेल से बाहर आ गए। विधायक पत्नी नसीम सोलंकी बच्चों और सास खुर्शिदा बेगम के साथ उन्हें लेने के लिए महराजगंज जेल पहुंची थीं। शाम 6:15 बजे जेल का गेट जैसे खोला गया, नसीम और बच्चे इरफान की तरफ दौड़ पड़े। इरफान ने सभी को गले लगा लिया। रिहाई की खुशी में इरफान सोलंकी ने पत्नी से प्यार का इजहार किया। कार में पिछली सीट पर बैठी नसीम इरफान को अपनी तरफ देखने को बुलाने लगीं तो उन्होंने प्यार का इजहार किया। जेल के बाहर इरफान के समर्थक मौजूद थे। समर्थकों ने नारेबाजी की। इरफान ने कार की सनरूफ से बाहर आकर कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई की। दैनिक भास्कर से बातचीत में इरफान सोलंकी ने कहा, ये न्याय की जीत है। इंसाफ हुआ है। मुझे अपने अल्लाह पर भरोसा था, है और आगे भी रहेगा। नसीम सोलंकी सुबह ही दोनों बेटों के साथ जेल पहुंची थीं। वह अंदर जाने लगी तो बेटों को रोक लिया, सिर्फ पत्नी अंदर गईं। बेटा गेट से वापस आ गया। पत्नी अंदर गईं और इरफान से मुलाकात की। बाहर आकर उन्होंने कहा- पति की जल्द रिहाई हो जाएगी। इसके बाद वह अपने परिवार के साथ समय बिताएंगे। परिवार इरफान के कपड़े और जरूरी सामान लेकर जेल पहुंचा था। सामान को अंदर भेज दिया गया। मंगलवार सुबह 10 बजे परवाना जेल पहुंचा था। लेकिन रिहाई से पहले मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े केस में इरफान सोलंकी से प्रवर्तन निदेशालय (ED) वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पूछताछ की है। इस वजह से रिहाई में देरी हुई। जेल के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। 20 से ज्यादा पुलिसवाले तैनात किए गए हैं। इरफान सोलंकी की जेल से रिहाई के 4 फोटो देखिए… 4 दिन पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गैंगस्टर एक्ट मामले में इरफान को जमानत दी थी। यह आखिरी केस था, जिसमें उन्हें जमानत नहीं मिली थी। अगले दिन रिहाई होनी थी, लेकिन हाईकोर्ट से दस्तावेज कानपुर जेल भेज दिए गए थे। इसके चलते उनकी रिहाई तीन दिन अटक गई। इरफान 2 दिसंबर 2022 से जेल में बंद हैं। उन पर कुल 10 केस दर्ज हैं। 7 जून 2024 को कानपुर में महिला के प्लॉट पर आगजनी मामले में उन्हें 7 साल की सजा हुई थी। इसके बाद उनकी विधायकी चली गई। उपचुनाव हुआ और उनकी पत्नी नसीम विधायक बनीं। इरफान की रिहाई से जुड़े अपडेट्स के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए…