एअर इंडिया विमान को बम से उड़ाने की धमकी:टिश्यू पेपर पर लिखा था- BOMB गुड बाय; वाराणसी में इमरजेंसी लैंडिंग

मुंबई से वाराणसी आ रही एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली। तत्काल फ्लाइट की वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी और बम स्क्वॉड तुरंत मौके पर पहुंचे। सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया। जांच के दौरान फ्लाइट में टॉयलेट में एक टिशू पेपर मिला। जिसमें लिखा था- BOMB गुड बाय। 3 तस्वीरें देखिए… डायरेक्टर पुनीत गुप्ता ने बताया- बुधवार दोपहर 3:38 बजे एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX-10023 मुंबई से वाराणसी आ रही थी। तभी कोलकाता एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को इस फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली। यह सूचना खुद फ्लाइट के क्रू मेंबर ने दी थी। तब तक यह फ्लाइट वाराणसी के हवाई सीमा के नजदीक थी। कोलकाता ATC ने तत्काल वाराणसी ATC को सूचना दी। 4:18 बजे एयरपोर्ट प्रशासन ने तुरंत इमरजेंसी प्रोटोकॉल लागू किया। फ्लाइट में 182 यात्री सवार थे
वाराणसी एयरपोर्ट एरिया में विमान होने के चलते टर्मिनल 1 पर इमरजेंसी कराई गई और उसे पार्किंग (हैंगर) में खड़ा करवा दिया गया। फ्लाइट में क्रू मेंबर्स समेत 182 यात्री सवार थे। यात्रियों को स्कैनर से गुजारकर अराइवल लाउंज में लाया गया। कुछ यात्रियों की कनेक्टिंग फ्लाइट है, वो टर्मिनल में हैं। बाकी को बाहर भेज दिया गया है। फ्लाइट के आसपास का इलाका पूरी तरह से सील कर दिया गया। बम स्क्वॉयड और एयरपोर्ट अफसर धमकी के सोर्स की जांच शुरू कर चुके हैं। स्थानीय पुलिस के अफसरों के साथ एटीएस, एसटीएफ, इंटेलिजेंस, आईबी, एलआईयू समेत कई टीमें पहुंचीं। विमान और लगेज की जांच में अब तक कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली है। फोर्स और सुरक्षा एजेंसियां विमान की जांच कर रही है। डॉग स्क्वॉड और बम स्क्वॉड के साथ CISF, ATS, इंटेलिजेंस ब्यूरो की टीमें मौजूद है। प्रवक्ता बोले- सभी यात्री सुरक्षित हैं
एअर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने बताया- वाराणसी जाने वाली हमारी एक उड़ान को सुरक्षा संबंधी धमकी मिली। प्रोटोकॉल के अनुसार, सरकार की ओर से नियुक्त बम स्क्वॉड को तुरंत सूचित किया गया और सभी आवश्यक सुरक्षा उपाय तुरंत शुरू किए गए। विमान की सुरक्षित तरीके से लैंडिंग कराई गई और सभी यात्री सुरक्षित हैं। सभी अनिवार्य सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद विमान को परिचालन के लिए छोड़ दिया जाएगा। महिला यात्री ने बताया- जो लोग गए थे वॉशरूम, उनकी की गई जांच
विमान यात्री रीता सिंह ने बताया- मैं मुंबई से हूं। हम लोग 1:30 बजे मुंबई से उड़े थे। फ्लाइट का कैप्टन इतना अच्छा था कि 4:19 मिनट पर हम लोग यहां पर लैंड हो गए। यहां पर आने पर हाई अलर्ट और बहुत सारी चीजें होने लगी। फ्लाइट में किसी ने बाथरुम में कुछ लिखकर फेंका था। वह हमको कन्फर्म नहीं है। लेकिन फ्लाइट के कैप्टन, यहां सीआईएसएफ, एयर इंडिया एक्सप्रेस का स्टाफ ने हम लोगों को बहुत अच्छे से तरीके से संभाला। महिला यात्री ने बताया- फ्लाइट में हम लोगों की ऐसी कोई सुचना नहीं दी गई थी, लैडिंग के बाद यह जानकारी हुई। हम लोग उतरे तो हम लोगों से कहा गया कि बैग एक तरफ रख दीजिए और आप लोग दूर चले जाइए। इसके बाद हम लोगों को डर लगने लगा। इसके बाद लोगों के फोन आने लगा कि बनारस एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट है। इसके बाद जो लोग फ्लाइट उड़ने के दौरान वॉशरूम गए थे, उनकी अच्छे तरीके से जांच की गई है। वह लोग अभी बाहर निकले है या नहीं ये नहीं पता है। इंडिगो एयरलाइंस को भी मिली धमकी भरा ईमेल
इंडिगो एयरलाइंस को भी बुधवार दोपहर करीब साढ़े 3 बजे धमकी भरा ईमेल मिला। जिसके बाद मुंबई, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, दिल्ली और हैदराबाद जैसे पांच बड़े इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई। इन एयरपोर्ट्स पर जरूरी सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू कर दिए गए। हालांकि जांच के बाद इसे अफवाह माना गया। दिल्ली में ब्लास्ट के बाद एजेंसियां अलर्ट
दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास सोमवार शाम करीब 6.52 बजे सफेद i20 कार में ब्लास्ट हुआ था। इसमें 12 लोगों की मौत हुई। सूत्रों का कहना है कि कार में विस्फोट सामाग्री वही थी, जो फरीदाबाद से 10 नवंबर को धमाके से पहले जब्त की गई थी। घटना वाली जगह से करीब 40 सैंपल कलेक्ट किए गए हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि एक सैंपल में अमोनियम नाइट्रेट होने की संभावना है। दिल्ली ब्लास्ट को अंजाम देने वाले आतंकियों ने देशभर में 200 बम (IEDs) से 26/11 जैसे हमले करने की साजिश रची थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली के लाल किला, इंडिया गेट, कॉन्स्टिट्यूशन क्लब और गौरी शंकर मंदिर जैसी जगह धमाके किए जाने थे। आतंकियों के टारगेट पर गुरुग्राम और फरीदाबाद के साथ देशभर के रेलवे स्टेशनों और बड़े मॉल्स भी थे। जांच एजेंसियों का कहना है कि वे धार्मिक स्थलों पर हमला कर देश में सांप्रदायिक तनाव फैलाना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने कश्मीर के पुलवामा, शोपियां और अनंतनाग के डॉक्टरों को चुना, ताकि वे बिना रोकटोक कहीं भी जा सकें। इस केस में अब तक 12 आरोपी पकड़े गए हैं। इनमें 6 डॉक्टर शामिल हैं। ————— यह खबर भी पढ़िए:- आतंकी डॉ. शाहीन के दो बेटे, पति सरकारी डॉक्टर:कानपुर में भास्कर से कहा- पत्नी आतंकी सुनकर सदमा लगा, 10 साल से संपर्क नहीं मेरी 2003 में अरेंज मैरिज हुई थी। दो बच्चे भी हुए। शाहीन अक्सर यूरोपियन कंट्री में चलने का दबाव बनाती थी, लेकिन मैं यहीं रहना चाहता था। एक दिन अचानक शाहीन हम लोगों को छोड़कर चली गई। 2015 में हमारा तलाक हो गया। इसके बाद वह कभी लौटकर नहीं आई। हमारे बीच कभी विवाद नहीं रहा।’ लखनऊ की लेडी आतंकी डॉ. शाहीन के पूर्व पति, डॉ. जफर हयात ने दैनिक भास्कर से ये बातें कहीं। वह केपीएम हॉस्पिटल में नेत्र रोग विशेषज्ञ हैं। पढ़ें पूरी खबर…