एयरक्राफ्ट गिरते नजर आया, तो शोर मचा:प्रयागराज में बचाने वाले बोले- पायलट दलदल में फंसे थे, साथियों के साथ मिलकर निकाला

हम लोग मलाकराज मोहल्ले में घर के पास थे। अचानक एयरक्राफ्ट गिरते नजर आया, तो शोर मचाने लगा। इसके बाद मैं दौड़ते हुए रेलवे लाइन की तरफ भागा। रेलवे लाइन क्रॉस करते वक्त देखा कि एयरक्राफ्ट तालाब के दलदल में गिर गया। इसके बाद पायलट हाथ के इशारे से मदद मांगते नजर आए। मैंने हौसला दिखाया, कपड़े उतारे और तालाब के दलदल में छलांग लगा दी। बीच तालाब में एयरक्राफ्ट के पास पहुंचा। पायलटों को संभाला। पायलटों को निकाल कर लाए, अपनी झोपड़ी में हाथ पैर धुलाया। ये कहना है प्रयागराज के पंकज सोनकर का। मलाकराज मोहल्ला शहर के बीचों-बीच का इलाका है। केपी कॉलेज के पीछे तालाब में एयरक्राफ्ट क्रैश हुआ। इसके बाद स्कूल और रिहायशी कॉलोनियां हैं। यहां से माघ मेले की दूरी 3 किमी है। दैनिक भास्कर की टीम ने यहां पहुंचकर पायलट को बचाने वालों से बात की, पढ़िए रिपोर्ट… पहले तस्वीरें देखिए पहले जानिए आबादी के बीच तालाब में कैसे गिरा एयरक्राफ्ट प्रयागराज में एयरफोर्स का ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया था। एयरक्राफ्ट हवा में उड़ते-उड़ते डगमगाया और तालाब में गिर गया। मलाकराज मोहल्ले में हादसा बुधवार दोपहर करीब 12:20 बजे केपी कॉलेज के पीछे हुआ। यह शहर के बीचों-बीच का इलाका है। तालाब के पास स्कूल और रिहायशी कॉलोनियां हैं। यहां से माघ मेले की दूरी 3 किमी है। हादसे के तुरंत बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। एयरक्राफ्ट क्रैश होने से पहले दोनों पायलट पैराशूट से कूदे और तालाब के दलदल में फंस गए। जिन्हें स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला। जिस तालाब में विमान गिरा है, वहां चारों तरफ जलकुंभी उगी हुई है। एयरक्राफ्ट तक रेस्क्यू टीम पहुंची। सेना, फायर ब्रिगेड, SDRF और NDRF भी मौके पर पहुंचे। PRO डिफेंस विंग कमांडर देबार्थों धर ने बताया- माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट ने दोपहर 12:15 बमरौली एयरफोर्स स्टेशन से उड़ान भरते समय तकनीकी खराबी का शिकार हो गया। अब पढ़िए पायलट को बचाने वाले लोगों से बातचीत सबसे पहले पायलटों को बचाने के लिए झोपड़ पट्‌टी में बसे मलाकराज मोहल्ले में रहने वाला पंकज तालाब में कूदे। भास्कर की टीम से पंकज सोनकर ने कहा- हम अपने घर के पास थे। अचानक एयरक्राफ्ट गिरते नजर आया तो लोगों ने शोर मचा दिया। इसके बाद मैं दौड़ते हुए रेलवे लाइन की तरफ भागा। रेलवे लाइन क्रॉस करते समय देखा कि एयरक्राफ्ट तालाब के दलदल में गिर गया है। भीड़ शोर मचा रही थी। मैं भी वहां पर पहुंचा। देखा कि दो पायलट दलदल में फंसे है। इसके बाद पायलट हाथ के इशारे से मदद मांगते नजर आए। मैंने हौसला दिखाया, कपड़े उतारे और तालाब के दलदल में छलांग लगा दी। तालाब में जलकुंभी थी। इसलिए तैरने में दिक्कत हो रही थी, लेकिन मैंने हौसला नहीं हारा। उनके पास पहुंचा। पायलट काफी डरे हुए थे
पंकज सोनकर ने कहा- मुझे देखकर वह खुश हो गए। वह लोग काफी डरे हुए थे। हमने दोनों को संभाला। तब तक आकाश और अन्य लड़के भी पहुंचने लगे। इसके बाद हम लोग पायलटों को सुरक्षित निकाल कर लाए। पायलटों ने निकलते ही हम लोगों को गले लगा लिया। इसके बाद मैं उन्हें अपनी झोपड़ी लेकर गया। वहां पर दोनों को बैठाया। उनके हाथ पैर धुलवाए। इसके बाद वो चले गए। पायलटों को बचाने वाला पंकज सोशल मीडिया पर भी छाया हुआ है। पंकज के पीछे-पीछे उसके मोहल्ले के आकाश सोनकर भी बचाने पहुंचे। उन्होंने कहा- पंकज जान जोखिम में डालकर सबसे पहले एयरक्राफ्ट तक पहुंचा और दलदल में धंसे पायलटों को बचाया। ऐसे में सरकार को उसके लिए कुछ करना चाहिए। बेहद गरीब है जान बचाने वाला पंकज
आकाश ने बताया- रेलवे लाइन के किनारे रहने वाला पंकज बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखता है। वह झोपड़ी में रहता है। उसके पिता की मौत हो चुकी है। दो बहनें, मां पत्नी और बच्चे हैं। स्कूल की बाउंड्री से कूदे पदम और राम चंदर
विद्या वाहिनी स्कूल के कर्मचारी पदम सिंह और राम चंदर भी अपने स्कूल की बाउंड्री कूदकर तालाब में पहुंचे। इन दोनों ने भी पायलटों की मदद की। पदम सिंह ने बताया- स्कूल मैदान में थे, तभी राकेट उड़ने जैसा धमाका सुनाई पड़ा। भागते हुए बाउंड्री तक पहुंचे तो एयरक्राफ्ट तालाब में गिर रहा था। फिर पायलटों ने हाथ का इशारा किया। इसके बाद हम और राम तालाब में कूद पड़े। PRO डिफेंस विंग कमांडर देबार्थों धर ने बताया- कोर्ट ऑफ इनक्वायरी का ऑर्डर हुआ है। जांच के पहलू में प्लेन में क्या खराबी आई यह सबसे अहम है। पायलट ने इमरजेंसी फोर्स लैंडिंग में क्या किया। पायलट का बयान दर्ज होगा। प्लेन का मीटर चेक होगा, उड़ान भरने से लेकर घटनास्थल की दूरी की जांच होगी। ब्लैक बॉक्स और एटीसी कंट्रोल को मिली जानकारी को सिलसिलेवार रिकॉर्डिंग पर लिया गया है। कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी में एक माह का समय लग सकता है। ——————————– ये खबर भी पढ़ें…. प्रयागराज में एयरफोर्स का प्लेन क्रैश, तालाब में गिरा, VIDEO:शहर के बीचों-बीच हवा में डगमगाया, माघ मेला से 3km दूर हादसा प्रयागराज में एयरफोर्स का ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया। एयरक्राफ्ट हवा में उड़ते-उड़ते डगमगाया और तालाब में गिर गया। 2 सीटर एयरक्राफ्ट में सवार दोनों पायलट सुरक्षित हैं। हादसा बुधवार दोपहर करीब 12:20 बजे केपी कॉलेज के पीछे हुआ। यह शहर के बीचों-बीच का इलाका है। तालाब के पास स्कूल और रिहायशी कॉलोनियां हैं। यहां से माघ मेले की दूरी 3 किमी है। हादसे के तुरंत बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। पढ़ें पूरी खबर…