औरंगजेब ने तुड़वाए हजारों मंदिर:द्वापर की मूर्तियां वृंदावन के मंदिरों से कैसे बाहर गईं; कहानियां कल से

ये कहानी तब की है जब आस्था के दीप मुगलिया तलवार से टकरा रहे थे। ये दौर था औरंगजेब का… कल यानी 5 नवंबर से हम शुरू कर रहे हैं कभी न भुलाई जा सकने वाली गाथा- ‘कृष्ण पलायन’। इस सीरीज में आप पढ़ेंगे, कैसे क्रूर बादशाह औरंगजेब की वजह से भगवान श्रीकृष्ण के हजारों साल पुराने विग्रह (मूर्तियां) ब्रजभूमि छोड़कर चले गए। कुछ विग्रह 100-200 साल बाद लौट आए, लेकिन ज्यादातर जहां गए, वहीं के हो गए और बन गए नए धाम के प्राण…। कहानियों से पहले, ये जानना जरूरी है…