मोरना ब्लॉक क्षेत्र के ककरौली गांव में 105 वर्षीय समाजसेवी चौधरी घसीटू सिंह का मंगलवार सुबह निधन हो गया। उन्हें क्षेत्र के सबसे बुजुर्ग समाजसेवियों में से एक माना जाता था। उनके निधन की सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। उनकी अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में ग्रामीणों और गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। चौधरी घसीटू सिंह की इच्छानुसार, उनका अंतिम संस्कार टंढेडा मार्ग स्थित उनके खेत पर ही किया गया। अंतिम संस्कार में शामिल होने वालों में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल, जिला पंचायत सदस्य शाहनवाज, नरेंद्र प्रधान, प्रकाश वीर, सतीश, हबीब अहमद, शैदा हसन, चौधरी पूरन सिंह और चौधरी यशपाल सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। उनके परिवार में पुत्र वीरेंद्र सिंह और सत्येंद्र सिंह, तथा पौत्र हनी, समीर और सनी हैं।