आज से हमारा रास्ता अलग… अखिलेश यादव के इस बयान पर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने जवाब दिया है। वृंदावन में उन्होंने कहा, ‘यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री (अखिलेश यादव) मुझसे कहते हैं कि आपका रास्ता अलग और मेरा रास्ता अलग है। क्योंकि, मैंने उनके पूछे गए प्रश्न का उत्तर उनके मन मुताबिक नहीं दिया था। मैंने वही उत्तर दिया, जो सच था। बताइए वो नेता हमसे कह रहे हैं कि आपका रास्ता अलग और हमारा रास्ता अलग है।’ अनिरुद्धाचार्य ने कहा, ‘वो मुसलमानों से नहीं कहते कि तुम्हारा रास्ता अलग, मेरा रास्ता अलग है। वो मुसलमानों से कहते हैं, जो तुम्हारा रास्ता है, वही हमारा रास्ता है। सोचिए जब राजाओं के अंदर ऐसा द्वेष है, तो इन राजाओं से इस देश का कैसे कल्याण होगा। प्रजा की कैसे सेवा करेंगे ये।’ अब विस्तार से जानिए अखिलेश और अनिरुद्धाचार्य के बीच 2 मुद्दों पर हुई बहस दरअसल, बीते कई दिनों से अखिलेश और अनिरुद्धाचार्य के बीच वाद-विवाद के 2 वीडियो सामने आए। दोनों के बीच 2 मुद्दों पर बहस हुई। अखिलेश ने अनिरुद्धाचार्य से पूछा- भगवान कृष्ण का सबसे पहला नाम क्या है। उनकी मां ने पहला नाम क्या रखा था। इस पर अनिरुद्धाचार्य महाराज कहते हैं- वासुदेव नंदन। अखिलेश यादव ने अपनी टीम से कहा- इसे लाइव करो। टीम वीडियो बनाने लगती है। अखिलेश ने फिर सवाल किया- जब उनकी मां ने जन्म दिया, तब उनका पहला नाम क्या था। इस पर अनिरुद्धाचार्य कहते हैं कि उनके बहुत नाम हैं। अखिलेश से बातचीत के दौरान अनिरुद्धाचार्य ने वर्ण व्यवस्था के आधार पर ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य और शूद्र का जिक्र किया। इस पर अखिलेश यादव ने उन्हें अपने अंदाज में जवाब दिया। अखिलेश यादव, अनिरुद्धाचार्य से कहते हैं, आइंदा किसी को शूद्र मत कहना। अंत में अखिलेश यादव यह भी कहते हुए सुनाई देते हैं, ‘चलिए, यहीं से हमारा और आपका रास्ता अलग होता है।’ ढाई साल पुराना वीडियो
अनिरुद्धाचार्य महाराज के PRO अभिषेक ने बताया- यह वीडियो करीब ढाई वर्ष पुराना है। अखिलेश से कथावाचक अनिरुद्धाचार्य की मुलाकात लोकसभा चुनाव से पहले 2023 में आगरा एक्सप्रेस-वे पर हुई थी। अब यह वीडियो ज्यादा वायरल हुआ तो इस पर महाराज जी ने मंगलवार को बयान दिया है। टेनिस प्लेयर हत्याकांड पर अनिरुद्धाचार्य बोले- उसका हत्यारा समाज कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज ने हरियाणा की टेनिस प्लेयर राधिका यादव की हत्या का जिम्मेदार समाज को ठहराया। उन्होंने कहा कि लड़की के पिता को समाज ने मजबूर किया। इसलिए उसने अपनी बेटी को गोलियां मारीं। उन्होंने कहा- लोगों के दिमाग में समाज जहर भरता है। अगर मैं भी प्रभावित होता तो अब तक आत्महत्या कर लेता। कथावाचक ने अपने प्रवचन में कहा कि समाज को आगे बढ़ने वाले लोगों से दिक्कत होती है। कोई शराब-गांजा पीता हो, बुरे काम करता हो, समाज उससे कुछ नहीं कहता। यदि कोई अच्छे काम करे तो समाज को उससे जलन होती है। उसी जलन ने उस टेनिस प्लेयर की हत्या करवाई है। बता दें कि हरियाणा के गुरुग्राम में 10 जुलाई की सुबह टेनिस प्लेयर राधिका यादव की उसके पिता दीपक ने गोलियां मारकर हत्या कर दी। पकड़े जाने पर उसने पुलिस को बताया कि वह लोगों के तानों से परेशान था। लोग उससे कहते थे कि बेटी की कमाई खाता है। जब बेटी को समझाया तो वह नहीं मानी, इसलिए उसकी हत्या कर दी। पढ़ें पूरी खबर… ————————- ये खबर भी पढ़ें… कांवड़ लेकर मत जाना गाने वाले टीचर बोले-सरकार फांसीवादी; कावड़ को बढ़ावा दे रही, आवाज उठानी होगी, अखिलेश का तंज- क्या यही अमृतकाल सरकार स्कूल बंद कर शराब की दुकानें खुलवा रही है। कांवड़ यात्रा को बढ़ावा दे रही है। इसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। सारे बुद्धिजीवी वर्ग को जाग जाना चाहिए। जहां-जहां भी शिक्षक वर्ग बोल रहा है, सरकार उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा रही है। सरकार की जो फांसीवादी मानसिकता है, उसका जनता को डटकर जवाब देना चाहिए। यह कहना है बरेली के एमजीएम इंटर कॉलेज में हिंदी के प्रवक्ता डॉ. रजनीश गंगवार का। पढ़िए पूरी खबर
अनिरुद्धाचार्य महाराज के PRO अभिषेक ने बताया- यह वीडियो करीब ढाई वर्ष पुराना है। अखिलेश से कथावाचक अनिरुद्धाचार्य की मुलाकात लोकसभा चुनाव से पहले 2023 में आगरा एक्सप्रेस-वे पर हुई थी। अब यह वीडियो ज्यादा वायरल हुआ तो इस पर महाराज जी ने मंगलवार को बयान दिया है। टेनिस प्लेयर हत्याकांड पर अनिरुद्धाचार्य बोले- उसका हत्यारा समाज कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज ने हरियाणा की टेनिस प्लेयर राधिका यादव की हत्या का जिम्मेदार समाज को ठहराया। उन्होंने कहा कि लड़की के पिता को समाज ने मजबूर किया। इसलिए उसने अपनी बेटी को गोलियां मारीं। उन्होंने कहा- लोगों के दिमाग में समाज जहर भरता है। अगर मैं भी प्रभावित होता तो अब तक आत्महत्या कर लेता। कथावाचक ने अपने प्रवचन में कहा कि समाज को आगे बढ़ने वाले लोगों से दिक्कत होती है। कोई शराब-गांजा पीता हो, बुरे काम करता हो, समाज उससे कुछ नहीं कहता। यदि कोई अच्छे काम करे तो समाज को उससे जलन होती है। उसी जलन ने उस टेनिस प्लेयर की हत्या करवाई है। बता दें कि हरियाणा के गुरुग्राम में 10 जुलाई की सुबह टेनिस प्लेयर राधिका यादव की उसके पिता दीपक ने गोलियां मारकर हत्या कर दी। पकड़े जाने पर उसने पुलिस को बताया कि वह लोगों के तानों से परेशान था। लोग उससे कहते थे कि बेटी की कमाई खाता है। जब बेटी को समझाया तो वह नहीं मानी, इसलिए उसकी हत्या कर दी। पढ़ें पूरी खबर… ————————- ये खबर भी पढ़ें… कांवड़ लेकर मत जाना गाने वाले टीचर बोले-सरकार फांसीवादी; कावड़ को बढ़ावा दे रही, आवाज उठानी होगी, अखिलेश का तंज- क्या यही अमृतकाल सरकार स्कूल बंद कर शराब की दुकानें खुलवा रही है। कांवड़ यात्रा को बढ़ावा दे रही है। इसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। सारे बुद्धिजीवी वर्ग को जाग जाना चाहिए। जहां-जहां भी शिक्षक वर्ग बोल रहा है, सरकार उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा रही है। सरकार की जो फांसीवादी मानसिकता है, उसका जनता को डटकर जवाब देना चाहिए। यह कहना है बरेली के एमजीएम इंटर कॉलेज में हिंदी के प्रवक्ता डॉ. रजनीश गंगवार का। पढ़िए पूरी खबर