कन्नौज मेडिकल कॉलेज की MRU लैब को मिला बजट:एक करोड़ से खरीदे जाएंगे आधुनिक उपकरण, डॉक्टर्स को शोध में मिलेगी मदद

कन्नौज के राजकीय मेडिकल कॉलेज की एमआरयू लैब (मल्टी-डिसिप्लनरी रिसर्च यूनिट) के लिए 1 करोड़ का बजट जारी किया गया है। जिससे वहां आधुनिक उपकरण लगाए जाएंगे। एमआरयू लैब में आधुनिक उपकरण लगने से शोध में सहूलियतें मिलेंगी। मेडिकल कालेज के शैक्षणिक भवन में माइक्रो बायोलाजी विभाग के पास एमआरयू लैब दो वर्ष पूर्व बनाई गई थी। लैब का नोडल व माइक्रो बायोलाजी विभागाध्यक्ष डा. अनुज त्यागी को बनाया गया। लैब में अब तक संसाधनों का अभाव था। इससे शोध के काम में दिक्कतें सामने आ रहीं थीं। जिसको लेकर कालेज प्रशासन ने लैब में मॉडर्न उपकरण लगाए जाने के लिए एक करोड़ का बजट मांगा था। प्रस्ताव बनाकर आईसीएमआर को भेज दिया गया था। आईसीएमआर की टीम ने मानकों को देख बजट की मंजूरी दे दी। इससे अब पीजी डाक्टरों के साथ चिकित्सा शिक्षक भी शोध कर सकेंगे। उपकरणों की जल्द ही खरीद शुरू की जाएगी। लैब तैयार होने के बाद डॉक्टर यहां शोध कर सकेंगे। मामले को लेकर राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीपी पाल ने बताया कि बजट स्वीकृत हो गया है। जल्द ही उपकरणों की खरीद की जाएगी। इससे डॉक्टरों और चिकित्सा शिक्षकों को तमाम सहूलियतें मिलेंगी। आमजन को बेहतर इलाज भी मिल सकेगा।