कल से पढ़िए ‘बैंड, बाजा, बजट’:डेकोरेशन से लेकर खाने तक सब 5 से 10 लाख में, पॉकेट फ्रेंडली शादी की फुल प्लानिंग

आजकल शादियां रील और फीड प्रोजेक्ट बन चुकी है। हर जोड़ा चाहता है कि उसकी शादी न सिर्फ लोगों को याद रहे, बल्कि सोशल मीडिया पर ट्रेंड करे। नए दौर को ध्यान में रखते हुए दैनिक भास्कर ऐप ला रहा है एक खास सीरीज ‘बैंड, बाजा, बजट’। इसमें हम बताएंगे कैसे आप 5 से 10 लाख रुपए के बजट में यादगार शादी कैसे हो सकती है। इसमें सब-कुछ होगा यानी डेस्टिनेशन वेडिंग के नए ठिकाने, फूड और कैटरिंग के देसी-फ्यूजन ट्रेंड, शॉपिंग और ज्वेलरी के नए लोकल ब्रांड, कपड़ों से मेहंदी तक की स्मार्ट प्लानिंग और डेकोरेशन के किफायती आइडियाज। असली जोड़े, लोकल एक्सपर्ट्स और काम के टिप्स। पढ़िए कल से बैंड, बाजा, बजट…