‘कांग्रेस नेत्री के मंगेतर ने मेरे साथ गंदा काम किया’:मेरठ में महिला बोली-पूर्व सपा नेता के खिलाफ मुंह खोला तो बवाल हो जाएगा

मेरठ में पूर्व सपा नेता दीपक गिरी की गर्लफ्रेंड रविवार को मीडिया के सामने आईं। उन्होंने कहा- दीपक के खिलाफ इतने सबूत हैं कि मैंने मुंह खोल दिया तो बवाल हो जाएगा। मेरे पास ऑडियो रिकार्डिंग भी है। दीपक ने मेरे साथ गंदा काम किया है। दीपक और उनकी मंगेतर कांग्रेस नेत्री पूनम पंडित के सारे आरोप गलत हैं। इस दौरान महिला का पति भी सामने आया। उसने कहा- दीपक गिरी ने एक आरोप लगाया है कि मैंने एक शपथ पत्र मेरी पत्नी के खिलाफ दिया है। जबकि ऐसा कुछ नहीं है। मैं हिंदी में साइन नहीं करता हूं, जबकि उसके ऊपर हिंदी में साइन है। ऐसा कोई शपथ पत्र मैंने नहीं दिया है। दरअसल, 15 अक्टूबर को दीपक गिरी (38) की पूनम पंडित के साथ सगाई हुई थी। पूनम किसान आंदोलन से चर्चाओं में आई थीं। पूनम ने कांग्रेस के टिकट पर 2022 में बुलंदशहर की स्याना सीट से विधानसभा का चुनाव भी लड़ा था। जबकि दीपक युवजन सभा के मेरठ के जिलाध्यक्ष थे। सपा नेता दीपक गिरी पर गर्लफ्रेंड के 5 बड़े आरोप 1. नशीला पदार्थ पिलाकर किया रेप
सपा नेता दीपक गिरी की एक्स गर्लफ्रेंड ने कहा- दीपक के भाई की शादी में हमारी मुलाकात हुई। फिर उसने मुझे गंगानगर के एक मकान से कुछ सामान लेने की बात कही। वहां मैं उसके साथ गई, तो उसने मुझे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर मेरे साथ रेप किया। जब मुझे होश आया और मैंने इसका विरोध किया। लेकिन उसने मेरे अश्लील वीडियो बना लिए थे। इसके बाद वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देकर साढ़े 4 साल तक मेरा शोषण करता रहा। 2. आर्थिक शोषण का भी आरोप
दीपक ने मेरा आर्थिक शोषण भी किया। उसने मुझे ब्लैकमेल करते हुए मेरा एटीएम कार्ड ले लिया और पैसे लिए। साथ ही अपने पिता के खाते में भी रुपए ट्रांसफर किए। इसके सबूत मेरे पास हैं। 3. दीपक ने बंधक बनाकर रखा
पीड़ित महिला ने कहा- मुझे उठाकर ले जाने का जो वीडियो सामने आया था। उसके बाद दीपक ने मुझे कई घंटे तक बंधक बनाकर रखा। मेरा फोन भी छीन लिया। उसके बाद मुझे मेरठ लेकर आए और मुझसे जबरन समझौता नामा लिखवाया। 4. तलाक नहीं दिया तो बच्चों को मार दूंगा
पीड़ित ने बताया- मई 2025 से लगातार दीपक मेरे ऊपर दबाव बना रहा था कि मैं अपने पति से तलाक फाइल कर दूं। उसने मुझे धमकी दी कि अगर मैंने तलाक फाइल नहीं किया तो वह मेरे बच्चों को मार देगा। इस बात के सभी साक्ष्य मैंने जांच अधिकारी को भी दिए हैं। 5. पूनम पंडित बोलीं-पैसा वापस चाहिए
महिला ने कहा- पूनम पंडित ने मुझे फोन किया कि मेरी सगाई में 15 लाख रुपए का खर्च आया है। मैं दीपक जैसे व्यक्ति से शादी नहीं करूंगी। मुझे मेरा पैसा वापस चाहिए और मैं ऐसे व्यक्ति के साथ नहीं रहूंगी। 25 अक्टूबर को दीपक की गर्लफ्रेंड ने दर्ज कराई FIR
दीपक गिरि की गर्लफ्रेंड ने दीपक और उनकी मंगेतर पूनम पंडित के खिलाफ 26 अक्टूबर को FIR दर्ज कराई थी। इसमें कहा था कि दीपक ने मुझे नशीला पदार्थ मिलाकर कोल्ड ड्रिंक पिलाई। मेरे साथ गंदा काम किया। अश्लील वीडियो बनाए। इसके बाद मुझे ब्लैकमेल किया। 40 से 50 लाख रुपए वसूले। दिखावे के लिए मुझसे शादी की। मैं सामाजिक बदनामी के कारण चुप रही। अब दीपक, उसकी मंगेतर और उसके पिता जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। भावनपुर थाने में महिला की शिकायत पर 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इसमें सपा युवा सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष दीपक गिरी, उनके पिता कृष्णपाल, दोनों भाई कुलदीप व प्रदीप और मंगेतर पूनम पंडित का नाम है। अब हूबहू पढ़िए महिला की FIR मैं अनुसूचित जाति से हूं। दुग्ध विकास विभाग मेरठ में तैनात हूं। 2018 में दीपक की फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। मैंने उसे स्वीकार कर लिया। फिर उसने फेसबुक से मेरा नंबर ले लिया। फोन करके मुझे घर के पास मिलने के लिए बुलाया। मुझसे इधर-उधर की बातें कीं। मुझे झांसे में लेकर गाड़ी में बैठाकर गंगासागर के एक मकान पर ले गया। वहां मुझे नशीला पदार्थ मिलाकर कोल्डड्रिंक पिलाई। मैं बेहोश हो गई। इसके बाद मेरे साथ गंदा काम किया। मेरी फोटो खींची और अश्लील वीडियो बनाए। बाद में वीडियो वायरल करने की धमकी देकर मेरे साथ कई बार गंदा काम किया। मुझे ब्लैकमेल कर 40-50 लाख रुपए ठग लिए। दिखावे के लिए मुझसे जून 2021 में आर्य समाज मंदिर में शादी की। मेरे पति से तलाक का मुकदमा भी दर्ज करा दिया। 15 अक्टूबर को दीपक ने बुलंदशहर निवासी पूनम पंडित से सगाई कर ली।
भाइयों के साथ मिलकर जबरदस्ती घसीटकर घर में ले गए
मैं 16 अक्टूबर को दीपक से मिलने मवाना गई। वहां अपने दोनों भाइयों के साथ मिलकर गाली-गलौज की। इसके बाद मुझे जबरदस्ती घसीटकर घर के अंदर ले गए। दो घंटे तक बंधक बनाया। मेरा फोन छीन लिया गया। 17 अक्टूबर, 2025 को प्रयागराज के किसी आर्य समाज मंदिर में पूनम के साथ शादी कर ली। शादी के बाद पूनम पंडित ने मुझे 19 अक्टूबर को बिग बाइट रेस्टोरेंट में मिलने के लिए बुलाया। मैं अपनी बहन और बहनोई के साथ वहां पहुंची। वहां मुझे जबरन गाड़ी में बैठाया गया। इसके बाद दीपक और पूनम पंडित ने धमकाया। कहा- जो बयान तुमने फेसबुक पर मेरे खिलाफ दिए हैं, उसे झूठा बता दो, नहीं तो तुम्हें और तुम्हारे परिवार को जान से मार देंगे। इसके बाद मेरे अपहरण की कोशिश भी हुई। मेरी बहन और ललित कुमार (ड्राइवर) ने मुझे बचा लिया। इसके बाद भी पूनम मुझे कई बार गुमराह कर अकेले मिलने के लिए बुलाती रही, लेकिन मैं नहीं गई। दीपक गिरि के पिता कृष्णपाल गिरि ने मुझे जान से मारने की धमकी दी। कहा- मैं पुलिस में हूं। तुम्हारी नौकरी खा जाऊंगा।
अब पूरा मामला पढ़िए… 15 अक्टूबर को दीपक गिरी (38) की सगाई पूनम पंडित के साथ हुई थी। बुलंदशहर में सगाई के बाद पूनम और दीपक दोनों ने सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड कीं। तस्वीरें सामने आने के बाद पीड़ित महिला दीपक के घर पहुंच गई थी। उसने खूब हंगामा किया था। कहा था कि मैं दीपक की प्रेमिका हूं। दीपक ने शादी करने का वादा किया था। वह 4 साल से उसके साथ रह रहा है। इसके बाद दीपक गिरि को पार्टी ने पद से हटा दिया। इस घटनाक्रम के बाद दीपक ने वीडियो जारी कर सफाई दी थी। दावा किया था कि महिला का पति भी उसके साथ आया था। दोनों मेरे परिचित हैं। दोनों मेरे घर आए थे। उनके बीच विवाद बढ़ गया था, जिसका हम लोगों ने एक घंटे तक समझौता कराया। महिला ने 26 मिनट का वीडियो जारी करके दीपक पर आरोप लगाए थे इससे पहले 17 अक्टूबर को यानी दीपक की सगाई और उसके घर पर हंगामे के बाद महिला ने फेसबुक पर 26 मिनट का वीडियो जारी किया था। इसमें कहा था- गंगासागर इलाके के एक मकान में दीपक और हम साथ रहते थे। 2021 में हमने यह मकान लिया था। इसी मकान में दीपक गिरी ने बहुत गलत किया। पहले उसने 4 साल टार्चर किया। मुझे ब्लैकमेल किया। जोर जबरदस्ती करता था। कमरे को दिखाते हुए महिला ने कहा, यह वही बेड है, जहां 4 दिन पहले तक दीपक सोता था। लेकिन, पूनम पंडित से सगाई के बाद वह अपने कपड़े लेकर जा चुका है। मैंने घर में कुछ कैमरे लगवाए थे। इसमें एक लड़की भी आई थी। दीपक बहुत अय्याश नेता है। दीपक गिरी का काम है लड़कियों के साथ खेलना। वह ऐसी लड़कियों को ढूंढता है जो कमाती हैं और उसका खर्च उठा लेती हैं। मैंने बहुत से पैसे उसके अकाउंट में डाले हैं। उसने अपने मुंह से कबूला है कि उसने लड़की के साथ रेप किया है। पिछले 6 महीनों से वह मुझसे कह रहा था कि मैं तुम्हारे साथ ऐसे नहीं रहूंगा, पहले तलाक ले लो। इसलिए मैंने पति के खिलाफ तलाक की याचिका दाखिल कर दी। उसके बाद वह अलग रहने लगा और किसी दूसरी महिला से शादी करने जा रहा है। क्योंकि, मैं दो बच्चों की मां हूं। दीपक ने छिपकर पूनम पंडित से सगाई कर ली। सपा नेता दीपक फ्रॉड निकला तो इंगेजमेंट तोड़ दूंगी: भास्कर से बोलीं पूनम पंडित
दीपक के मामले को लेकर दैनिक भास्कर ने पूनम पंडित से बातचीत की थी। उन्होंने कहा था- मैं किसी के साथ गलत नहीं होने दूंगी। मैं औरत का दर्द समझ सकती हूं। किसी का घर उजाड़कर अपना घर नहीं बसा सकती। अगर दीपक फ्रॉड निकला तो मैं इंगेजमेंट तोड़ दूंगी। मैं खुद पीड़ित महिला के साथ जाकर FIR कराऊंगी। हंगामे के बाद दीपक गिरी का एग्रीमेंट सामने आया था
महिला के हंगामा करने के बाद दीपक गिरी का महिला के साथ एक एग्रीमेंट सामने आया था। यह एग्रीमेंट 16 अक्टूबर को किया गया था। जिसमें लिखा था- महिला का अपने पति से तलाक होने के बाद दोनों शादी कर लेगें। वह किसी दूसरी लड़की के साथ शादी नहीं करेगा। महिला मेरठ के पराग दुग्ध संघ में अधिकारी हैं। वर्तमान में वह मेरठ के गंगासागर में रहती हैं। आखिरी में कुछ तस्वीरें… —————————-
ये खबर भी पढ़ें
मेरठ में 28 साल के किसान की हत्या:सीने में तीन गोली मारी; घर का इकलौता बेटा था; पत्नी रो-रोकर बेसुध मेरठ में 28 साल के किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह शनिवार रात से लापता था। रविवार सुबह उसका शव गांव के बाहर जंगल में खून से लथपथ पड़ा मिला। सूचना मिलते ही पुलिस, फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की। शुरुआती जांच में सामने आया है कि युवक के सीने में गोली लगी थी। पढ़िए पूरी खबर