कांवड़ यात्रा की सात लेयर में सुरक्षा प्रबंध:डीजीपी बोले, खाना चेक करने का काम फूड सेफ्टी डिपार्टमेट का

डीजीपी राजीव कृष्ण ने कहा है कि ढाबों पर खाना चेक करने का अधिकार पुलिस का नहीं बल्कि फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट का है। बड़ी संख्या में फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट के अधिकारी लगे हैं, पुलिस उनका सहयोग कर रही है। शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए डीजीपी ने कहा कि कांवड़ यात्रा शुरू हो चुकी है, कांवड़ यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। डीजीपी ने बताया कि बीते सोमवार को मेरठ में मुख्य सचिव के साथ एक मीटिंग हुई थी जिसमें पड़ोसी राज्य के भी अधिकारी शामिल हुए थे, जिनसे पूरा कोआर्डिनेशन किया गया। पूरे मेरठ जोन में ट्रैफिक स्कीम लागू की गई। घाटों पर पीएसी के प्रशिक्षित जवान लगाए गए हैं। क्राउड मैनेजमेट की व्यवस्था की गई है। तकनीक का पूरा इस्तेमाल किया जा रहा है। 40 हजार सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से नजर रखी जा रही है। विशेष प्रकार के कैमरे लगाए गए हैं। एक–एक किलोमीटर पर बीट की व्यवस्था की गई है। कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा और उनकी सुविधा के साथ किसी तरह का समझौता नहीं होगा। इसके लिए सात लेयर में सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। पहला यात्रा मार्ग पर ड्यूटी, दूसरा पूरे थाना क्षेत्र में निगरानी, तीसरा सर्किल स्तर पर समन्वय, चौथा देहात या शहर क्षेत्र में सुरक्षा, पांचवा जिले स्तर पर प्रबंधन, छठां रेंज स्तर पर निगरानी और सातवां जोन के सभी जिलों और अंतर्राज्यीय सीमावर्ती जिलों के साथ समन्वय स्थापित कया जा रहा है।